रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद म्यूचुअल फंड निवेश कैसे बनाएं स्ट्रैटजी, एक्सपर्स से जानें- कहां करें निवेश
रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की गई, जिससे मौजूदा दर 6.5% हो गई है. आने वाले दिनों में इसका डेट मार्केट पर देखने को मिल सकता है.
केंद्रीय बैंक यानी RBI ने फरवरी की MPC मीटिंग में लगातार छठी बार ब्याज दरों में इजाफा किया है. इस बार रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की गई, जिससे मौजूदा दर 6.5% हो गई है. आने वाले दिनों में इसका डेट मार्केट पर देखने को मिल सकता है. ऐसे में क्या म्यूचुअल फंड निवेशकों अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी में बदलाव करना चाहिए? इस पर हमने दो एक्सपर्ट नजरिया लिया...
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
PGIM म्यूचुअल फंड के फिक्स्ड इनकम प्रमुख पुनीत पाल ने निवेशकों को सलाह देते हुए कहा कि निवेशकों को अपनी जोखिम लेने की क्षमता के अनुसार डायनेमिक बॉन्ड फंड कैटेगरी को चुनते हुए शॉर्ट ड्यूरेशन वाले प्रोडक्ट्स में अपना निवेश बढ़ाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि घरेलू स्तर पर लिक्विडिटी यानी कैश के मैनेजमेंट के लिए RBI क्या करता है, इस पर भी बॉन्ड मार्केट की नजर रहेगी.
डेट मार्केट में कहां करे निवेश?
EDELWEISS Mutual Fund के मुताबिक निवेशकों को डेट कैटेगरी में टारगेट मैच्योरिटी बॉन्ड फंड्स पर फोकस करना चाहिए. इसमें 5 साल से ज्यादा का नजरिया रखना बेहतर है, जोकि रिस्क रिटर्न एडजस्ट करने के लिहाज से बेहतर साबित होगा. निवेशक कम से कम 6 महीने की अवधि के लिहाज से Edelweiss AMC के डेट फंड Edelweiss CRISIL IBX 50:50 Gilt plus SDL Short Duration Index Fund को निवेश के विकल्प के तौर पर देख सकता है.
RBI MPC मीटिंग में क्या हुआ?
रेपो रेट में 0.25% की बढ़ोतरी
रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.5%
अकोमोडेटिव रुख वापस लेने पर फोकस
महंगाई आउटलुक पर MPC की नजर
बाजार में पर्याप्त लिक्विडिटी मौजूद
FY23 की चौथी तिमाही में औसत महंगाई 5.6% संभव
FY23 की चौथी तिमाही में महंगाई 5.9% से घटकर 5.6% संभव
रबी की अच्छी फसल से ग्रामीण मांग में सुधार संभव
FY23 में महंगाई दर 6.5% रहने का अनुमान
FY23 में महंगाई दर 6.7% से घटकर 6.5% संभव
FY24 में रियल GDP ग्रोथ 6.4% संभव
FY24 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 7.8% संभव
FY24 Q1 GDP ग्रोथ अनुमान 7.1% से बढ़ाकर 7.8% किया
FY24 की Q2 में GDP ग्रोथ अनुमान 5.9% से बढ़ाकर 6.2% किया
FY23 में महंगाई दर 6.5% संभव
FY24 में महंगाई दर 5.3% रहने का अनुमान
FY24 की Q4 में महंगाई दर 5.6% रहने का अनुमान
FY24 की पहली तिमाही में महंगाई दर 5% संभव
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें