• होम
  • तस्वीरें
  • Mutual Fund: कैसे तय होती है स्टार रेटिंग? निवेश से पहले जान लें   

Mutual Fund: कैसे तय होती है स्टार रेटिंग? निवेश से पहले जान लें   

Mutual Fund Str Ratings: म्‍यूचुअल फंड में अक्‍सर देखते हैं कि स्‍कीम्‍स को 1 से लेकर 5 के बीच स्‍टार रेटिंग मिली हुई होती है. जबकि कुछ फंड्स बिना स्‍टार रेटिंग के होते हैं.
Updated on: September 19, 2023, 04.23 PM IST
1/5

1-5 के बीच स्‍टॉर रेटिंग 

म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स की 1 से 5 के बीच स्टार रेटिंग होती है. अलग-अलग कंपनियों की अलग रेटिंग होती है. 

2/5

समान कैटेगरी में तुलना 

फंड के रिस्क एडजस्टेड प्रदर्शन पर तुलना की जाती है. इसमें समान कैटेगरी के फंड से तुलना होती है. कम रिस्क के साथ बढ़िया रिटर्न को अच्छी रेटिंग मिलती है. 

3/5

फंड का प्रदर्शन 

फंड के लंबी अवधि के प्रदर्शन पर रेटिंग तय होती है. कम से कम 3 साल और मैक्सिमम 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड देखा जाता है.

4/5

हर महीने समीक्षा 

हर महीने फंड रेटिंग की समीक्षा होती है. फंड साइज और कैटेगरी भी बड़ा पैमाना है. हर वेबसाइट पर फंड की अपनी रेटिंग होती है. 

5/5

स्‍थायी नहीं है रेटिंग 

म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की स्‍टार रेटिंग स्‍थायी नहीं होती है. आज जो फंड 5 स्‍टार रेटिंग वाला है वह कल टॉप पर नहीं हो सकता है.  (डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)