NFO Alert: म्यूचुअल फंड की नई स्कीम से पैसा कमाने का मौका, ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश
NFO Alert: HDFC म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में सेक्टोरल/थिमैटिक कैटेगरी में नई स्कीम लेकर आया है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंउ ने HDFC बिजनेस साइकल फंड (HDFC Business Cycle Fund) लॉन्च किया है.
NFO Alert: म्यूचुअल फंड हाउस HDFC म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में सेक्टोरल/थिमैटिक कैटेगरी में नई स्कीम लेकर आया है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने HDFC बिजनेस साइकल फंड (HDFC Business Cycle Fund) लॉन्च किया है. स्कीम का मकसद इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड सिक्युरिटीज में निवेश के जरिए लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन है. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है. यानी, इसमें निवेशक जब चाहे पैसा निकाल सकता है. यह NFO 11 नवंबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. 25 नवंबर 2022 को एनएफओ बंद होगा.
₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश
HDFC म्यूचुअल फंड के मुताबिक, एचडीएफसी बिजनेस साइकल फंड में मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. यह एक इक्विटी स्कीम (सेक्टोरल/थिमैटिक) है. इस ओपन-एंडेड स्कीम में 1 फीसदी एग्जिट लोड है. यानी, अलॉटमेंट की तारीख से एक साल के भीतर स्कीम से रिडीम्शन या बाहर निकलने पर 1 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा.
किसके लिए बेहतर स्कीम
म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन/इनकम चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. निवेश इक्विटी और इक्विटी वाले इन्स्ट्रूमेंट्स में किया जाएगा. एचडीएफसी बिजनेस साइकिल स्कीम रिस्कोमीटर पर 'वेरी हाई' कैटगेरी में है. स्कीम से जुड़े किसी भी अस्पष्टता हो तो, अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें. इस स्कीम में फंड एलोकेशन अलग-अलग बिजनेस साइकिल के अलग-अलग सेक्टर्स स्टेज वाले सेक्टर्स और स्टॉक्स में किया जाएगा.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:00 AM IST