Mutual Fund NFO: भारत की लीडिंग म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट कंपनी नवी म्यूचुअल फंड (Navi MF) ने नवी निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 इंडेक्स फंड (Nifty 500 Multicap 50:25:25 Index Fund) लॉन्च की है. यह निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 इंडेक्स को ट्रैक करने वाला पहला इंडेक्स फंड है. न्यू फंड ऑफर (NFO) 18 जुलाई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. स्‍कीम का सब्‍सक्रिप्‍शन 30 जुलाई 2024 को बंद होगा.

₹10 से शुरू कर सकते हैं निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह फंड निवेशकों को अलग अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन में निवेश के जरिए पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाई करने अवसर प्रदान करता है. मल्टीकैप कैटेगरी में एक्टिव फंड की तुलना में सबसे कम एक्सपेंस रेश्यो. कम से कम 10 से शुरू होने वाली निवेश राशि के साथ एक अच्छी तरह से बैलेंस निवेश का विकल्प. NFO के दौरान इस स्‍कीम में मिनिमम 10 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 5 से 15 दिन में ये 5 Stocks कराएंगे ताबड़तोड़ कमाई, जानें टारगेट और एंट्री रेंज

डाइवर्सिफाइड निवेश हासिल करने का बेहतर मौका

निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 इंडेक्स निवेशकों को भारतीय शेयर बाजार में लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों में डाइवर्सिफाइड निवेश हासिल करने का एक बेहतर अवसर प्रदान करता है. यह इनोवेटिव इंडेक्स लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप सेग्मेंट को 50%, 25% और 25% का एक तय वेटेज एलोकेट करता है. इसके अलावा, यह स्ट्रैटेजिक एलोकेशन किसी एक मार्केट-कैप कैटेगरी में फोकस घटाकर जोखिम को कम करने में मदद करता है.

निफ्टी 500 इंडेक्स की तुलना में, जिसका लार्ज-कैप एलोकेशन करीब 71.8 फीसदी है, निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 मिड और स्मॉल-कैप कंपनियों (50% बनाम 28.2%) को अधिक एक्सपोजर प्रदान करता है. यह बढ़ा हुआ एक्सपोजर निवेशकों को लंबी अवधि में हायर ग्रोथ की संभावनाएं प्रदान करता है.  इंडेक्स फंड होने की वजह से, मल्टीकैप कैटेगरी में एक्टिव फंड की तुलना में एक्सपेंस रेश्यो सबसे कम होगा. एक्टिवली मैनेज्ड फंड के विपरीत, नवी निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 इंडेक्स फंड पैसिवली इंडेक्स को ट्रैक करता है.

कौन कर सकता है निवेश

नवी म्यूचुअल फंड के मुताबिक, नवी निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 इंडेक्स फंड उन लोगों के लिए एक संतुलित निवेश का अवसर प्रदान करता है जो भारतीय बाजार में प्रवेश करना चाहते हैं. बैलेंस्ड एलोकेशन के लिए लार्जकैप कंपनियों को 50 फीसदी और संभावित हायर ग्रोथ के लिए मिड-कैप कंपनियों को बची राशि एलोकेट करने के साथ, यह फंड एक बैलेंस और स्ट्रैटेजिक तरीका सुनिश्चित करते हुए, स्टॉक के चयन या मार्केट टाइमिंग के जोखिम को कम करता है.

नवी निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 इंडेक्स फंड का लक्ष्य ट्रैकिंग एरर के अधीन निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 इंडेक्स के प्रदर्शन के अनुरूप रिटर्न देना है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ NFO की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)