Bandhan Mutual Fund NFO: म्‍यूचुअल फंड हाउस बंधन म्‍यूचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में नया सेक्‍टोरल फंड (NFO) लेकर आया है. फंड हाउस के एनएफओ Bandhan Financial Services Fund का सब्सक्रिप्‍शन 10 जुलाई से खुलेगा. निवेशक 24 जुलाई 2023 तक इस स्‍कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह एक ओपन एंडेड स्‍कीम्‍स (Open ended scheme) है. इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्‍प्‍शन करा सकते हैं. एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक लॉन्‍ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन में यह मददगार हो सकती है.

1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंधन म्‍यूचुअल फंड के मुताबिक, Bandhan Financial Services Fund में मिनिमम 1,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज फंड का बेंचमार्क NIFTY Financial Services TRI है. इस स्‍कीम में 365 दिन से पहले रिडम्‍प्‍शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा. मनीष गुनवानी स्‍कीम के फंड मैनेजर हैं.

इस स्‍कीम का मकसद इक्विटी और फाइनेंशियल सर्विसेज की कंपनियों के इक्विटी रिलेटेड इन्‍स्‍ट्रूमेंट्स में निवेश के जरिए लॉन्‍ग-टर्म कैपिटल एप्रीसिएशन जेनरेट करना है. फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्‍टर में 5 बढ़े सेक्‍टर (बैंक, फाइनेंस, कैपिटल मार्केट, फिनटेक, इंश्‍योरेंस) और 19 सब सेक्‍टर हैं. बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज फंड बैंक, NBFCs, कैपिटल मार्केट, इंश्‍योरेंस और फिनटेक सेक्‍टर में निवेश का मौका फ्लेक्‍सी कैप ओर ग्रोथ ओरिएंटेड अप्रोच के साथ उपलब्‍ध कराएगा.

कौन कर सकता है निवेश

म्‍यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो अपने पोर्टफोलियो में नॉन-कोर पार्ट एलोकेशन के जरिए अल्‍फा जेनरेट करना चाहते हैं, उनके लिए बेहतर फंड हो सकता है. आमतौर पर अल्‍फा जेनरेशन से मतलब बेंचमार्क से ज्‍यादा रिटर्न हासिल करने से है. बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज फंड एक सेक्‍टोरल फंड है, ऐसे में ज्‍यादा रिस्‍क के साथ ज्‍यादा रिटर्न चाहने वाले निवेशक इसमें निवेश कर सकते हैं. वहीं, ऐसे निवेशक जो एक सेक्‍टर में निवेश के जरिए पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइ करने का अवसर देख रहे हैं, उनके लिए बेहतर विकल्‍प है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ एनएफओ की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें