इन 5 फंड्स से निवेशकों को हुई तगड़ी कमाई, 3 साल में मिला 40% से ज्यादा का रिटर्न
Mutual funds SIP: रिस्क के लिहाज से फंड्स का चुनाव करना होता है. फिर फंड मैनेजर डायवर्सिफायड निवेश करता है. यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड्स में निवेश का आंकड़ा बढ़ा है.
शेयर बाजार में निवेशक सीधा एंट्री कर मुनाफा बनाते हैं या फिर रकम गंवा देते हैं. लेकिन म्यूचुअल फंड के जरिए इक्विटी में निवेश डायरेक्ट इनवेस्टमेंट के मुकाबले कम रिस्की है. क्योंकि यहां निवेश की रकम को फंड मैनेजर्स मैनेज करते हैं. हां, निवेश कहां करना है, कितना करना और किस अवधि के लिए निवेश करना है? ये सब निवेशक ही तय करता है. रिस्क के लिहाज से फंड्स का चुनाव करना होता है. फिर फंड मैनेजर डायवर्सिफायड निवेश करता है. यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड्स में निवेश का आंकड़ा बढ़ा है. खास इक्विटी कैटेगरी को लेकर निवेशकों की रुचि ज्यादा बढ़ी है. आज हम इक्विटी कैटेगरी में 5 लार्ज कैप फंड्स की बात करतें है, जिन्होंने पिछले 3 सालों में तगड़ा रिटर्न दिया है.
HDFC Infrastructure Fund
बीते 3 सालों में फंड्स का SIP रिटर्न करीब 42.63% रहा है. इसमें 10000 रुपए की मंथली निवेश 3 सालों बढ़कर 6,95,084 रुपए हो गया है. इस फंड्स में कम से कम 100 रुपए निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 100 रुपए कर सकते हैं.
Nippon India Power & Infra Fund
बीते 3 सालों में फंड्स का SIP रिटर्न करीब 40.89% रहा है. इसमें 10000 रुपए की मंथली निवेश 3 सालों बढ़कर 6,91,284 रुपए हो गया है. इस फंड्स में कम से कम 1000 रुपए निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 5000 रुपए कर सकते हैं.
Quant Infrastructure Fund
बीते 3 सालों में फंड्स का SIP रिटर्न करीब 42.77% रहा है. इसमें 10000 रुपए की मंथली निवेश 3 सालों बढ़कर 6,80,315 रुपए हो गया है. इस फंड्स में कम से कम 1000 रुपए निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 5000 रुपए कर सकते हैं.
ICICI Prudential Infrastructure Fund
बीते 3 सालों में फंड्स का SIP रिटर्न करीब 43.40% रहा है. इसमें 10000 रुपए की मंथली निवेश 3 सालों बढ़कर 6,77,952 रुपए हो गया है. इस फंड्स में कम से कम 100 रुपए निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 5000 रुपए कर सकते हैं.
Franklin Build India Fund
बीते 3 सालों में फंड्स का SIP रिटर्न करीब 40.02% रहा है. इसमें 10000 रुपए की मंथली निवेश 3 सालों बढ़कर 6,72,758 रुपए हो गया है. इस फंड्स में कम से कम 1000 रुपए निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 5000 रुपए कर सकते हैं.