Mutual Funds SIP:ऑनलाइन माध्यम से निवेश बढ़ने के कारण म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में बड़े बदलाव आ रहे हैं. अब एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में डायरेक्ट प्लान की हिस्सेदारी बढ़कर करीब 40 फीसदी हो गई है. चार साल पहले यह आंकड़ा 21 फीसदी का था. ट्रेंड में आया यह बदलाव दिखाता है कि लोग अब डायरेक्ट चैनल के माध्यम से निवेश करने को अधिक वरीयता दे रहे हैं. म्यूचुअल फंड निवेशक डायरेक्ट और रेग्युलर दोनों प्लान के बीच किसी एक का चयन कर सकते हैं.

रेग्युलर प्लान में एजेंट को कमीशन देना होता है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसी म्यूचुअल स्कीम के रेग्युलर प्लान को एजेंटों और बैंकों के माध्यम से खरीदा जा सकता हैं. वितरण में मध्यस्थ होने के कारण इनकी सेवाओं के लिए कमीशन देना होता है, जो कि आपके निवेश में से काटा जाता है. इसके विपरीत किसी म्यूचुअल स्कीम के डायरेक्ट प्लान कमीशन मुक्त होते हैं और निवेशकों को अपने आप निवेश प्रक्रिया पूरी करनी होती है. अक्टूबर 2024 के अंत 10.1 करोड़ एसआईपी खातों में डायरेक्ट प्लान की हिस्सेदारी 39 फीसदी थी. अक्टूबर 2020 में यह आंकड़ा 21.5 फीसदी और मार्च 2020 में 17 फीसदी था.

डायरेक्ट प्लान SIP लिंक्ड AUM 2.7 लाख करोड़ 

इस ट्रेंड में आए बदलाव का असर एसआईपी एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) पर भी हुआ है. इंडस्ट्री डेटा के मुताबिक, डायरेक्ट प्लान एसआईपी से लिंक्ड एयूएम अक्टूबर 2024 तक बढ़कर 2.7 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कि मार्च 2020 में 29,340 करोड़ रुपए था. इस दौरान डायरेक्ट प्लान की एसआईपी एयूएम में हिस्सेदारी 12.2 फीसदी बढ़कर 20.3 फीसदी हो गई है.

अक्टूबर में SIP पहली बार 25000 करोड़ के पार

इस साल अक्टूबर में एसआईपी इनफ्लो 25,323 करोड़ रुपए था. यह पहला मौका था, जब देश में एसआईपी से आने वाला निवेश का आंकड़ा 25,000 करोड़ रुपए के स्तर को पार कर गया है. लगातार बढ़ता हुआ एसआईपी का आंकड़ा दिखाता है लोग म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश को प्राथमिकता दे रहे हैं. इसके अलावा म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) अक्टूबर में बढ़कर नए ऑल टाइम हाई 66.98 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है.