सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP म्यूचुअल फंड्स में निवेश का सबसे प्रमुख माध्यम बन गया है. मार्च महीने के लिए AMFI की तरफ से जो डेटा जारी किया गया है, उसमें एसआईपी पहली बार 14 हजार करोड़ के पार पहुंच गया.  म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने वित्त वर्ष 2022-23 में एसआईपी निवेश में 25 फीसदी का बंपर उछाल दर्ज किया. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की मदद से पूरे वित्त वर्ष में 1.56 लाख करोड़ रुपए का निवेश MF में किया गया. इससे पता चलता है कि बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद एसआईपी पर खुदरा निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. एम्फी डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में SIP की मदद से कुल 96 हजार 80 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था.

तीन सालों में तीन गुणा बढ़ा निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते तीन सालों में SIP की मदद से म्यूचुअल फंड में निवेश करीब 3 गुना हो गया है. फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में SIP की मदद से 43921 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था. FY2018 में एसआईपी की मदद से कुल 67190 करोड़ रुपए, FY2019 में 92693 करोड़ रुपए,  FY2020 में 100084 करोड़ रुपए का निवेश किया गया.

FY2020 में पहली बार SIP का आंकड़ा 1 लाख करोड़ के पार

वित्त वर्ष 2020 में पहली बार SIP निवेश का आंकड़ा 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा. FY2021 में यह घटकर 96080 करोड़ रुपए हो गया. FY2022 में 124566 करोड़ और FY2023 में यह 155972 करोड़ रुपए रहा.

सितंबर 2021 में पहली बार SIP 10 हजार करोड़ के पार 

AMFI डेटा के मुताबिक,  पहली बार सितंबर 2021 में SIP का आंकड़ा 10 हजार करोड़ के पार (10351 करोड़ रुपए) पहुंचा था. नवंबर 2021 में यह 11 हजार करोड़ के पार पहुंच गया. मार्च 2022 में यह 12 हजार करोड़ के पार पहुंचा.  अक्टूबर 2022 में यह 13 हजार करोड़ का आंकड़ा पार किया और मार्च 2023 में इसने 14 हजार करोड़ का आंकड़ा (14276 करोड़ रुपए) भी पार कर लिया.