Mutual Funds NFO: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के इक्विटी मिनिमम वैरिएंस फंड (ICICI Prudential Equity Minimum Variance Fund) में निवेश का मौका है. यह स्कीम उन शेयरों में निवेश करती है, जिनमें उतार-चढ़ाव कम होता है और धीरे-धीरे मुनाफा बढ़ता है. यह योजना 18 नवंबर से शुरू हुई है और 2 दिसंबर तक खुली रहेगी. इस स्कीम में न्यूनतम 5,000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है.

सुरक्षित निवेश का विकल्प

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह योजना बड़ी और भरोसेमंद कंपनियों (लार्ज-कैप) के ऐसे शेयरों पर ध्यान देती है, जो बाजार के उतार-चढ़ाव से कम प्रभावित होते हैं. हर शेयर का चुनाव बहुत सोच-समझकर किया जाता है, ताकि आपका पोर्टफोलियो स्थिर और मुनाफे वाला हो. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट के कार्यकारी निदेशक और मुख्य निवेश अधिकारी एस नरेन ने कहा, हमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी मिनिमम वैरिएंस फंड को पेश करते हुए खुशी हो रही है. शेयर बाजारों के हाई वैल्युएशन के बीच कम अस्थिरता वाले स्टॉक्स को प्राथमिकता देकर इस योजना की शुरुआत हमारे रक्षात्मक दृष्टिकोण को दर्शाती है.भारत के अनुकूल संरचनात्मक और मैक्रोइकॉनॉमिक दृष्टिकोण का लाभ उठाने की दिशा में भी काम करती है.

ये भी पढ़ें- कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹510 करोड़ का ऑर्डर, शेयर तेज रफ्तार से भागा, 3 साल में 534% दिया रिटर्न

किसके लिए है यह स्कीम?

अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं लेकिन ज्यादा जोखिम लेने से बचते हैं, तो यह योजना आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. यह स्कीम उन लोगों के लिए भी सही है, जो बड़ी और स्थिर कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं. आंकड़ों के अनुसार, जब बाजार स्थिर होता है, तो मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 15-18% तक का मुनाफा दिया है. निफ्टी 50 ने भी 15% तक का रिटर्न दिया है.

क्यों है यह खास?

यह स्कीम उन लोगों के लिए सही है, जो लंबे समय तक अपनी बचत को सुरक्षित और मुनाफे के साथ बढ़ाना चाहते हैं. कम अस्थिरता वाली यह रणनीति निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्प देती है. तो, अगर आप अपनी कमाई को सही दिशा में बढ़ाना चाहते हैं और जोखिम से बचना चाहते हैं, तो यह योजना आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है.

ये भी पढ़ें- इस सब्जी की खेती किसानों को बनाएगी मालामाल, सरकार दे रही प्रति हेक्टेयर ₹12000 की सब्सिडी, फटाफट करें आवेदन