गिरावट में घरेलू Mutual Funds ने की ताबड़तोड़ खरीदारी, मार्च में टूटा 4 साल का रिकॉर्ड
Mutual Funds Investment in March 2024: घरेलू MF ने मार्च में रिकॉर्ड 45,000 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश किया है. यह बीते 4 साल में सबसे ज्यादा मंथली इनफ्लो है. साथ ही यह इनफ्लो 12 महीने के औसत निवेश 15,000 करोड़ का तिहाई है.
Mutual Funds Investment in March 2024: घरेलू म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) की ओर से गिरावट में खरीदारी (Buy on Dip) की जबरदस्त स्ट्रैटजी इस साल मार्च महीने में देखने को मिली है. घरेलू MF ने मार्च में रिकॉर्ड 45,000 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश किया है. यह बीते 4 साल में सबसे ज्यादा मंथली इनफ्लो है. साथ ही यह इनफ्लो 12 महीने के औसत निवेश 15,000 करोड़ का तिहाई है. दरअसल, मिडकैप-स्मॉलकैप की गिरावट में घरेलू फंड्स ने बिकवाली की.
SEBI-NSDL पर उपलब्ध डेटा एनॉलसिस के मुताबिक, स्मॉल/मिडकैप में बिकवाली और ब्लू-चिप्स में खरीदारी से भी घरेलू MF का इनफ्लो बढ़ा है. मार्च 2020 में घरेलू MF ने मार्केट में 30,300 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश किया. DIIs ने रिकॉर्ड 56,300 करोड़ रुपये की खरीदारी की, पिछला रिकॉर्ड मार्च 2020 में 55,600 करोड़ रुपये का था. DIIs में MFs के अलावा बीमा कंपनियां और पेंशन फंड शामिल हैं.
पहले 3 महीने में जमकर खरीद
डाटा के मुताबिक, 2023 के खरीद का 50 फीसदी 2024 के पहले 3 महीने में ही हुआ है. इस साल सिर्फ 3 महीने में घरेलू MF ने की 82,500 करोड़ रुपये की खरीदारी की. यह 2023 के पूरे साल का 50 फीसदी है. पिछले साल घरेलू MF ने 1.70 लाख करोड़ की खरीदारी की थी.