Mutual Funds: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद निवेशकों का भरोसा म्यूचुअल फंड्स पर कायम है. इसे जनवरी में हुए कुल निवेश के आंकड़ों को देख कर समझा जा सकता है. जनवरी में म्यूचुअल फंड की ग्रॉस खरीदारी 1.01 लाख करोड़ रुपए की रही. केवल इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स (Equity Mutual Funds) में 12,546 करोड़ रुपये का निवेश आया. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि फंड मैनेजर्स ने शेयर बाजार में किन सेक्टर्स और शेयरों पर भरोसा जताया है और किन शेयरों से निकासी की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किन सेक्टर्स में बढ़ा फंड एलोकेशन?

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक फंड मैनेजरों ने टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, कंज्युमर डिस्क्रिशनरी, ऑटो और ब्रोकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी की. इसके तहत फंड एलोकेशन में IT का वेट 9.7% से बढ़कर 10.20% हो गया है. इसी तरह ऑटो में फंड एलोकेशन 8% से चढ़कर 49 महीने के सबसे ऊपरी स्तरों पर पहुंच गया है. 

फंड मैनेजर्स ने किन स्टॉक्स में खरीदारी?

  • Zydus Life Science
  • Alembic Pharma
  • Gland Pharma
  • ICICI Securities
  • Restaurant brand Asia  

फंड मैनेजर्स ने कहां की निकासी?

AMFI आंकड़ों के मुताबिक फंड मैनेजर्स ने जनवरी में म्यूचुअल फंड्स की ग्रॉस सेल पर बिकवाली पर नजर डालें तो यह आंकड़ा 83,929 करोड़ रुपए रहा. इसमें बैंकिंग, फाइनेंशियल और इंफ्रा सेक्टर्स में बिकवाली की गई. बैंकों का वेटेज 19%  से घटाकर 18.7% हो गया है. प्रमुख फंड हाउस ने बैंकिंग सेक्टर्स में ICICI बैंक और HDFC बैंक की बिकवाली की है.

किन स्टॉक्स से किया Exit

  • BHEL
  • Tata Metaliks
  • IRFC
  • LIC
  • HDFC AMC 
  • HDFC

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें