ये 3 म्यूचुअल फंड्स बने टॉप पिक, SIP से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानिए फोकस्ड फंड्स की खासियत
Top Focused Equity Funds: इक्विटी फंड्स में एक कैटेगरी फोकस्ड फंड की है, जिसमें 164 करोड़ का आउटफ्लो देखने को मिला. ब्रोकरेज रिसर्च फर्म ICICI डायरेक्ट ने ग्लोबल आउटलुक को देखते हुए फोकस्ड कैटेगरी में 3 फंड्स को अपनी टॉप पिक चुना है.
Top Focused Equity Funds: ग्लोबल बाजारों में अनिश्चितता के बावजूद पिछले साल इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश बना रहा. इंडस्ट्री का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) करीब 40 लाख करोड़ रुपये रहा. रिटेल निवेशकों से बाजार को जबरदस्त बूस्ट मिला. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि SIP अकाउंट्स की संख्या 6 करोड़ के पार हो गई. वहीं दिसंबर 2022 में लगातार तीसरे महीने SIP इनफ्लो 13 हजार करोड़ से ज्यादा आया. जबकि, पिछले महीने इक्विटी स्कीम्स का इनफ्लो 7300 करोड़ से ज्यादा रहा है. इक्विटी फंड्स में एक कैटेगरी फोकस्ड फंड की है, जिसमें 164 करोड़ का आउटफ्लो देखने को मिला. ब्रोकरेज रिसर्च फर्म ICICI डायरेक्ट ने ग्लोबल आउटलुक को देखते हुए फोकस्ड कैटेगरी में 3 फंड्स को अपनी टॉप पिक चुना है.
Top 3 Focused Funds Pick
ICICI डायरेक्ट ने इस कैटेगरी में IIFL Focused Equity Fund, SBI Focused Equity Fund और Tata Focused Equity Fund को अपनी टॉप पिक बताया है और इसमें निवेश की सलाह दी है. IIFL फोकस्ड इक्विटी फंड का बीते 3 साल का रिटर्न औसतन 17.16 फीसदी, SBI फोकस्ड इक्विटी फंड का 11.90 फीसदी और टाटा फोकस्ड इक्विटी फंड का 14.50 फीसदी सालाना रहा है. इन तीनों ही फंड्स में SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. टाटा फोकस्ड फंड में महज 150 रुपये से एसआईपी शुरू कर सकते हैं. जबकि, SBI फोकस्ड फंड में 500 रुपये और IIFL फोकस्ड इक्विटी फंड में 1000 रुपये से एसआईपी की शुरुआत की जा सकती है.
क्या हैं Focused Equity Funds?
फोकस्ड इक्विटी फंड्स इक्विटी म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी है. इस कैटेगरी में कुल एसेट्स का कम से कम 65 फीसदी इक्विटीज और इक्विटी रिलेटेड इंन्ट्रूमेंट्स में निवेश करना होता है. इस कैटेगरी के पोर्टफोलियो में मैक्सिमम 30 स्टॉक्स हो सकते हैं. ये स्टॉक सभी मार्केट कैपिलाइजेशन, सेक्टर्स और इंडस्ट्रीज के हो सकते हैं. फोकस्ड फंड के पोर्टफोलियो में दमदार और बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स शामिल होते हैं. इसलिए इन फंड्स में मीडियम टू लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की तरफ से दिसंबर महीने का डेटा के मुताबिक, निवेशकों का SIP पर भरोसा मजबूत बना हुआ है. इसके चलते निवेश का आंकड़ा नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. दिसंबर महीने में निवेशकों ने SIP की मदद से रिकॉर्ड 13,573 करोड़ का निवेश किया है. नवंबर महीने में यह आंकड़ा 13307 करोड़ का रहा था. टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट 40 लाख करोड़ से घट गया है. नवंबर के मुकाबले इसमें 50 हजार करोड़ की कमी आई है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें