Mutual Fund SIP Investment: म्‍यूचुअल फंड SIP में बीते कुछ साल से ताबड़तोड़ निवेश आ रहा है. जुलाई में SIP के लिए 23,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का निवेश म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स में हुआ. SIP निवेश का एक ऐसा ऑप्‍शन है, जिसके जरिए आप रेग्‍युलर स्‍माल सेविंग्‍स से भी इक्विटी जैसा तगड़ा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. आप अपनी छोटी-मोटी बचत को अगर हर महीने निवेश की आदत बना लें, तो आप अगले कुछ सालों में लाखों रुपये का फंड आसानी से बना सकते हैं. अगर आप 100 रुपये या 500 रुपये रोज बचाते हैं और हर महीने SIP का ऑप्‍शन चुनते हैं, तो आने वाले समय में आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. आइए इसे एक आसान कैलकुलेशन से समझते हैं. 

SIP Calculator: जानिए रोज ₹100 सेविंग्‍स की पावर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मान लीजिए हर दिन 100 रुपये की सेविंग करते हैं, तो आपकी मंथली सेविंग्‍स 3000 रुपये हो गई. आप हर महीने 3000 रुपये की SIP करना शुरू करते हैं और लॉन्‍ग टर्म में सालाना रिटर्न औसतन 12 फीसदी मिलता है. SIP Calculation के मुताबिक, अगले 30 साल में आप 1 करोड़ रुपये (1,05,89,741) के मालिक होंगे. इसमें आपका रिटर्न 10,80,000 रुपये और अनुमानित वेल्‍थ गेन 95,09,741 रुपये होगा. 

SIP Calculator: जानिए रोज ₹500 सेविंग्‍स की पावर  

मान लीजिए हर दिन 500 रुपये की सेविंग करते हैं, तो आपकी मंथली सेविंग्‍स 15,000 रुपये हो गई. आप हर महीने 15,000 रुपये की SIP करना शुरू करते हैं और लॉन्‍ग टर्म में सालाना रिटर्न औसतन 12 फीसदी मिलता है. SIP Calculation के मुताबिक, अगले 17 साल में आप 1 करोड़ रुपये (1,00,18,812) के मालिक होंगे. इसमें आपका रिटर्न 30,60,000 रुपये और अनुमानित वेल्‍थ गेन 69,58,812 रुपये होगा. 

SIP: क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

BPN फिनकैप के डायरेक्‍ट अमित कुमार निगम का कहना है, SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान म्यूचुअल फंड में रेगुलर निवेश करने का एक ऑर्गनाइज्‍ड तरीका है. इसमें निवेशकों को डायवर्सिफिकेशन, कम्‍पाउंडिग और रुपी कॉस्‍ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है. हालांकि, इसमें भी रिस्‍क रहता है.

उनका कहना है, बीते सालों में किसी फंड पर मिला रिटर्न भविष्‍य के रिटर्न की गारंटी नहीं होता है. इसलिए निवेशक को अपनी इनकम, टारगेट और रिस्‍क प्रोफाइल देखकर निवेश का फैसला करना चाहिए. SIP में खासियत यह है कि महज 100 रुपये मंथली से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.  

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां एक आकलन के आधार पर SIP कैलकुलेशन दी गई है. यह किसी भी रूप में निवेश की सलाह नहीं है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)