Mutual Funds के प्रति बढ़ा महिला निवेशकों का भरोसा, किया है 7.54 लाख करोड़ का भारी-भरकम निवेश
Mutual Funds के प्रति महिला निवेशकों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. AMFI डेटा के मुताबिक, महिला निवेशकों का कुल AUM दिसंबर 2022 में 7.54 लाख करोड़ रुपए रहा. महिला निवेशकों की कुल संख्या 74 लाख 50 हजार के करीब है.
Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड्स के प्रति महिला निवेशकों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. म्यूचुअल फंड एसोसिएशन AMFI ने सालाना आधार पर अपना एनुअल रिपोर्ट जारी किया है, जिसमें महिलाओं का बाजार के प्रति भरोसा किस तरह से बढ़ा है वो देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2022 तक महिलाओं का कुल निवेश 7 लाख 54 हजार 913 करोड़ रुपए है. इसमें रेग्लुलर प्लान में 6 लाख 12 हजार 935 करोड़ का निवेश किया गया है, जबकि डायरेक्ट प्लान में 1 लाख 41 हजार 978 करोड़ का निवेश किया गया है.
महिला निवेशकों की कुल संख्या 7449306
AMFI डेटा के मुताबिक, दिसंबर 2022 में महिला निवेशकों की कुल संख्या 74 लाख 49 हजार 306 थी. इसमें टॉप-30 शहरों में निवेशकों की संख्या 41 लाख 66 हजार 737 है. B30 शहरों में इनकी कुल संख्या 32 लाख 82 हजार 569 है.
45 वर्ष से ज्यादा महिला निवेशकों की संख्या सबसे ज्यादा
उम्र के आधार पर बात करें तो 45 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं की संख्या दिसंबर 2022 में 284521 रहा. 36-45 वर्ष की महिलाओं की संख्या 1744463 है. 25-35 वर्ष की महिलाओं की संख्या 1999449 है. 18-24 वर्ष की महिलाओं की संख्या 281905 है. 18 वर्ष से कम उम्र के महिला निवेशकों की संख्या 3999 है. जिन महिला निवेशकों की उम्र का डेटा नहीं, ऐसे निवेशकों की संख्या 573869 है. कुल महिला निवेशकों की संख्या 74 लाख 49 हजार 306 है.
मार्च में इक्विटी फंड्स में 20534 करोड़ का इन्फ्लो आया
AMFI डेटा के मुताबिक, मार्च महीने में इक्विटी फंड्स में कुल 20534.21 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया, जबकि डेट स्कीम्स से 56884.1 करोड़ रुपए की निकासी की गई. फरवरी में इक्विटी फंड्स में कुल 15657 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था, जबकि डेट फंड्स से कुल 13815.23 करोड़ रुपए की निकासी की गई थी. इक्विटी कैटिगरी में सबसे ज्यादा निवेशक सेक्टोरल फंड्स में आया. इस कैटिगरी में 3928.97 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया.