कमाई का मौका! ₹500 से नए इक्विटी फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; जानिए डीटेल
Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड ने (WhiteOak Capital Mutual Fund) इक्विटी कैटेगरी में नया थिमैटिक फंड लॉन्च किया है.
Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड (WhiteOak Capital Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में नया थिमैटिक फंड लॉन्च किया है. कंपनी के NFO व्हाइटओक कैपिटल स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड (WhiteOak Capital Special Opportunities Fund) का सब्सक्रिप्शन 15 मई 2024 को खुल गया है. 29 मई 2024 को सब्सक्रिप्शन बंद होगा. ये ओपन एंडेड फंड है. इनसे निवेशक जब चाहें स्कीम से बाहर निकल सकते हैं या रिडम्पशन करा सकते हैं.
₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश
व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड का कहना है कि इस स्कीम में मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम का बेंचमार्क S&P BSE 500 TRI इंडेक्स है. स्कीम के फंड मैनेजर धीरेश पाठक, पीयूष बरनवाल और तृप्ति अग्रवाल हैं.
कौन कर सकता है निवेश
एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक, ये फंड ऐसे निवेशकों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रीसिएशन चाहते हैं. स्कीम में निवेशकों को विशेष परिस्थितियों की थीम परआधारित सेक्टर्स की इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश का मौका मिलेगा. निवेशकों को प्रोडक्ट में किसी भी तरह का संदेह होने पर अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श करना चाहिए.
(डिस्क्लमेर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)