NFO से कमाई का मौका! लॉर्ज कैप फंड तैयार करेगा वेल्थ, सिर्फ ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश
Mutual Fund NFO: व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड ने बुधवार को अपना नया फंड ऑफर (NFO) व्हाइटओक कैपिटल लार्ज कैप फंड (WhiteOak Capital Large Cap Fund) लॉन्च किया है. यह लार्ज-कैप शेयरों में निवेश करने वाली एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है.
Mutual Fund NFO: म्यूचुअल फंड कंपनी व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड (WhiteOak Capital Mutual Fund) ने बुधवार को अपना नया फंड ऑफर (NFO) व्हाइटओक कैपिटल लार्ज कैप फंड (WhiteOak Capital Large Cap Fund) लॉन्च किया है. यह लार्ज-कैप शेयरों में निवेश करने वाली एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है. स्कीम में करीब 80% एलोकेशन लार्ज-कैप में होगा. फंड का बेंचमार्क BSE100 TRI होगा. यह NFO 10-24 नवंबर 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड के CEO आशीष सोमैया का कहना है, लार्ज कैप एनएफओ का मकसद भारत में एक्टिवली मैनेज्ड फंड की कमी को पूरा करना है. साथ ही हम रिटेल निवेशकों को कैटेगरी में बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट उपलब्ध कराना है. सही आकार औऱ बॉटम अप स्टॉक सिलेक्शन प्रॉसेस के जरिए लार्ज-कैप स्पेस में अल्फा जनरेशन के लिए पर्याप्त सक्रिय अवसर हैं.
महज ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश
व्हाइटओक कैपिटल लार्ज कैप फंड में मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. भारत में लार्ज कैप रेवेन्यू और मार्केट कैप के मामले में उनके ग्लोबल पीयर्स के मुकाबले काफी छोटा है. ऐसे में इनमें निवेश के लिए एक बड़ा अवसर है. कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में भारत अभी भी अमेरिका और चीन से कुछ दशक पीछे है. इस फंड में 30 दिन से पहले रिडम्शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोड है.
मार्केट कैप के हिसाब से ग्लोबल लेवल पर शीर्ष 100 कंपनियों में केवल तीन भारतीय कंपनियां हैं. अगले दशक में भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने का अनुमान है. ऐसे में देश शीर्ष 100 ग्लोबल कंपनियों की लिस्ट में कुछ और नाम जोड़ने के लिए तैयार है. इस फंड के फंड मैनेजर रमेश मंत्री (इक्विटी के लिए), पीयूष बरनवाल (डेट के लिए) और तृप्ति अग्रवाल (विदेशी निवेश और इक्विटी) व शारिक मर्चेंट (विदेशी निवेश) होंगे.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें