Mutual Fund NFO: नए साल में एसेट मैनेजमेंट कंपनी यूटीआई म्युचुअल फंड (UTI Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में नया थिमैटिक फंड पेश किया है. UTI MF की नई  स्कीम यूटीआई क्वांट फंड (UTI Quant Fund) का सब्सक्रिप्शन 2 जनवरी से खुल गया है. यह स्कीम 16 जनवरी 2025 को बंद होगी. यह एक ओपन एंडेड स्‍कीम है. इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्‍शन कर सकते हैं या बाहर निकल सकते हैं. यह स्कीम उन निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प है, जो लंबी अव​धि में वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं.

UTI MF NFO: ₹1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि यूटीआई क्वांट फंड में में मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. इसके बाद 1 रुपये के गुणक में निवेश किया जा सकता है. इसका बेंचमार्क इंडेक्स BSE 200 TRI है. इस स्कीम में में एंट्री लोड जीरो है. जबकि 90 दिनों के भीतर रिडम्शन पर 1% ए​ग्जिट लोड देना होगा. यह स्कीम दोबारा 24 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी.

ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के टॉप 5 फंडामेंटल स्टॉक्स, 38% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह

यह फंड क्वांटिटेटिव इन्वेस्टमेंट थीम के आधार पर इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स में 80-100%, क्वांटिटेटिव इन्वेस्टमेंट थीम  के आधार पर इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स के अलावा अन्य इंस्ट्रूमेंट्स में 0-20%, डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में 0-20%, और REITs और InvITs द्वारा जारी यूनिट्स में 0-10% निवेश आवंटित करेगा.

UTI MF NFO: कौन कर सकता है निवेश

फंड हाउस का कहना है, यह फंड मुख्य रूप से उन निवेशकों के लिए बनाया गया है जो लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं. स्कीम का उद्देश्य इ​क्विटी और इ​क्विटी रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश के जरिए लंबी अव​धि में वेल्थ बनाना है. हालांकि, यह स्कीम निवेश का मकसद हासिल कर लेगी, इसकी कोई गारंटी या आश्वासन नहीं है. इसके फंड मैनेजर श्रवण कुमार गोयल और दीपेश अग्रवाल हैं.

ये भी पढ़ें- ₹2164 करोड़ का ऑर्डर बुक, डिफेंस कंपनी को मिला नया ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. यहां निवेश की सलाह नहीं हैं. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)