Samco Mutual Fund NFO: म्‍यूचुअल फंड हाउस सैमको म्‍यूचुअल फंड (Samco Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में नया सेक्‍टोरल/थिमैटिक फंड (NFO) लेकर आया है. फंड हाउस का नया एनएफओ Samco Active Momentum Fund है. इसका सब्सक्रिप्‍शन 15 जून 2023 से खुल गया है. निवेशक 29 जून 2023 तक इस स्‍कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह एक ओपन एंडेड स्‍कीम्‍स है. यानी, इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्‍शन करा सकते हैं. एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक, लॉन्‍ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन के लिए यह एक कारगर ऑप्‍शन हो सकता है.

₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

म्‍यूचुअल फंड के मुताबिक, Samco Active Momentum Fund  में मिनिमम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. SIP निवेश की बात करें, तो मंथली 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल्‍स में स्‍कीम में पैसा लगा सकते हैं. तिमाही SIP अमाउंट 1,500 रुपये और छमाही SIP अमाउंट 3000 रुपये है.  इसमें निवेश की कोई अपर लिमिट नहीं है. इस स्‍कीम में एंट्री लोड नहीं है. यूनिट अलॉटमेंट की तारीख से 365 दिन या उससे पहले रिडम्‍प्‍शन या बाहर निकलने पर 2  फीसदी एग्जिट लोड देना होगा. इसका बेंचमार्क इंडेक्‍स NIFTY 500 TRI है.

कौन कर सकता है निवेश

फंड हाउस के मुताबिक, Samco Active Momentum Fund में ऐसे निवेशक निवेश कर सकते हैं, जो लॉन्‍ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं. यह एक एक्टिवली मैनेज्‍ड थिमैटिक इक्विटी स्‍कीम है, जो कि मोमेंटम वाले शेयरों में निवेश करते हैं. हालांकि यह स्‍कीम निवेश लक्ष्‍य हासिल कर लेगी, इसका कोई आश्‍वासन या गारंटी नहीं है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ एनएफओ की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें