NFO Alert: खुल गया ICICI प्रु का नया फंड, ₹1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश; लॉन्ग टर्म में बनेगी वेल्थ
Mutual fund NFO: ICICI प्रु निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक ईटीएफ (ICICI Prudential Nifty Financial Services Ex-Bank ETF) बुधवार को खुल गया है. इसका सब्सक्रिप्शन 25 नवंबर 2022 तक खुला रहेगा.
![NFO Alert: खुल गया ICICI प्रु का नया फंड, ₹1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश; लॉन्ग टर्म में बनेगी वेल्थ](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2022/11/16/110627-mutual-fund-sip.jpg)
(Representational Image)
Mutual fund NFO: म्यूचुअल फंड कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) का नया NFO निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक ईटीएफ (ICICI Prudential Nifty Financial Services Ex-Bank ETF) बुधवार को खुल गया है. इसका सब्सक्रिप्शन 25 नवंबर 2022 तक खुला रहेगा. यह एक ओपन इंडेड फंड है. यानी, इसमें कोई लॉक-इन नहीं है, निवेशक जब चाहें पैसा निकाल सकते हैं.
फंड का कहां होगा निवेश
ICICI प्रू म्यूचुअल फंड के मुताबिक, इस स्कीम में मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. इसका बेंचमार्क Nifty Financial Services Ex-Bank TRI है. इस स्कीम के निवेशका का मकसद एक्सपेंसेस से पहले रिटर्न उपलब्ध कराना है, जो स्कीम के इंडेक्स के कुल इंडेक्स के मुताबिक होगा. हालांकि, स्कीम में इसकी कोई गारंटी नहीं है कि यह अपने निवेश मकसद हो हासिल कर लेगी. इस एनएफओ के फंड मैनेजर कायजाद एगलिम हैं.
किसे करना चाहिए निवेश?
म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन चाहते हैं, उनके लिए यह स्कीम एक बेहतर ऑप्शन है. इस ईटीएफ का लक्ष्य निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक इंडेक्स (सब्जेक्ट टू ट्रैकिंग इरर) के रिटर्न के अनुरूप रिटर्न हासिल करना है. स्कीम को लेकर किसी भी तरह का संदेह होने पर उन्हें अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करना चाहिए.
TRENDING NOW
ICICI प्रु निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक ईटीएफ में कोई एंट्री लोन नहीं है. वहीं, BSE/NSE पर सेकेंडरी मार्केट में यूनिट बेचने को कोई एग्जिट लोन नहीं देना होगा. स्टॉक एक्सचेंजों पर स्कीम्स की यूनिट्स बेचने पर ब्रोकरेज निवेशकों को देना होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां एनएफओ की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:38 PM IST