Mutual fund NFO: म्‍यूचुअल फंड कंपनी एडलवाइज एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (Edelweiss Asset Management Ltd) ने नया फंड 'एडलवाइज क्रिसिल आईबीएक्‍स 50:50 गिल्‍ट प्‍लस SDL (Edelweiss CRISIL IBX 50:50 Gilt Plus SDL September 2028) लॉन्च किया है. यह NFO 1 नवंबर से 7 नवंबर 2022 तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. इस स्‍कीम में मिनिमम 5000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. यह एक डेट (टारगेट मैच्‍योरिटी) फंड स्‍कीम है. इस स्‍कीम में कोई लॉक-इन नहीं है. यानी, यह ओपन एंडेड स्‍कीम है. निवेशक जब चाहें पैसा निकाल सकते हैं. यह फंड भारतीय सरकारी बॉन्‍ड्स (IGBs) और स्‍टेट डेवलपमेंट लोन्‍स (SDLs) के कॉम्बिनेशन में निवेश करेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडलवाइज एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड की एमडी एंड सीईओ राधिका गुप्‍ता का कहना है, टारगेट मैच्‍योरिटी फंड्स निवेशकों के लिए मौजूदा यील्‍ड्स पर इन्‍वेस्‍टमेंट्स लॉक करने के लिए एक फिक्‍स्‍ड इनकम का अच्‍छा ऑप्‍शन है. पिछले दो साल में हमने टारगेट मैच्‍योरिटी फंड्स समेत अलग-अलग डेट फंड लॉन्‍च किए हैं. फिलहाल, लॉन्‍ग टर्म फिक्‍स्‍ड इनकम मनी सेगमेंट एडलवाइज सबसे बड़ी कंपनी है. उन्‍होंने कहा कि हमारा मकसद निवेशकों को फिक्‍स्‍ड इनकम ऑप्‍शन के व्‍यापक रेंज उपलब्‍ध करना है, जिसमें उन्‍हें अच्‍छा रिटर्न भी मिल सके. 

₹5,000 से शुरू कर सकते हैं निवेश

एडलवाइज म्‍यूचुअल फंड की इस स्‍कीम में मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इस फंड की निश्चित मैच्‍योरिटी डेट (Edelweiss CRISIL IBX 50:50 Gilt Plus SDL September 2028 Index Fund) है. स्‍कीम Buy & Hold इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी को फॉलो करेगी. इसका बेंचमार्क CRISIL IBX 50:50 Gilt Plus SDL- Sep 2028 है.

टारगेट मैच्‍योरिटी ETFs और इंडेक्‍स फंड्स ओपन एंडेड डेट फंड्स की एक खास मैच्‍योरिटी डेट होती है. इस पोर्टफोलियो में शामिल बॉन्‍ड्स की एक्‍सपायरी डेट रहती है. ये फंड निवेश का आसान और पारदर्शी इंन्‍स्‍ट्रूमेंट है. इसमें निवेशकों को लिक्विडिटी, स्‍टैबिलिटी और रिटर्न का अनुमान लगाने की सुविधा होती है. साथ ही साथ फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट जैसे ट्रेडिशनल इंन्‍स्‍ट्रूमेंट्स के मुताबिक टैक्‍स भी कम रहता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें