Mutual Fund NFO: एसेट मैनजमेंट कंपनी केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड (Canara Robeco Mutual Fund) ने केनरा रोबेको बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (Canara Robeco Balanced Advantage Fund) लॉन्‍च किया है. NFO 12 जुलाई, 2024 को खुलेगा और 26 जुलाई, 2024 को बंद होगा. यह एक ओपन-एंडेड डायनैमिक एसेट एलोकेशन फंड है, जिसका लक्ष्य बाजार के अच्छे प्रदर्शन के समय शानदार रिटर्न देना और खराब बाजार स्थितियों के दौरान गिरावट के जोखिम को कम करना है. 

₹1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक, Canara Robeco Balanced Advantage Fund में मिनिमम 1,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. इसका बेंचमार्क इंडेक्स CRISIL Hybrid 50+50 - Moderate Index  है. इस स्कीक के फंड मैनेजर श्रीदत्त भंडवालदार, एनेट फर्नांडीस, सुमन प्रसाद और अमित कदम हैं. 

फंड का कुल आवंटन का 65 फीसदी या उससे ज्यादा इक्विटी में होगा, जिससे निवेशकों के लिए इक्विटी टैक्स तय होगा. शेष राशि को डेट और मनी मार्केट निवेश विकल्पों में निवेश किया जाएगा. इसका मकसद बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण निवेशकों के लिए होने वाले जोखिम को मैनेज करना है. 

कौन कर सकता है निवेश 

केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड के सीईओ रजनीश नरूला का कहना है, केनरा रोबेको बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का मकसद वेल्थ क्रिएशन के साथ लंबे समय में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है. यह फंड उन म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बेहतर हो सकता है जो इक्विटी में अपने निवेश को जरूरत के हिसाब से बदलने के लिए किसी तरीके की तलाश कर रहे हैं.

उनका कहना है, यह फंड उन निवेशकों के लिए भी उपयुक्त हो सकता है जो संभावित नुकसान को कम करने के लक्ष्य से बाजार की तेजी में अपनी भागीदारी को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. 

 

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)