Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) ने अपना न्‍यू फंड ऑफर (NFO) बड़ौदा बीएनपी पारिबा निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स फंड (Baroda BNP Paribas Nifty200 Momentum 30 Index Fund) लॉन्च किया है. यह NFO 25 सितंबर 2024 को खुल रहा है और 9 अक्टूबर 2024 को बंद होगा. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो निफ्टी 200 मोमेंटम 30 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करेगी. इस स्‍कीम में निवेश के लिए निफ्टी 200 टोटल रिटर्न इंडेक्स से मोमेंटम के आधार पर टॉप 30 शेयरों का चयन किया जाएगा. इससे निवेशकों को बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए एक स्मार्ट और पैसिव स्‍ट्रैटेजी मिलेगी. 

₹1,000 से शुरू कर सकते हैं निवेश 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

म्यूचुअल फंड हाउस बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड का कहना है, इस एनएफओ में मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. यह फंड 30 कंपनियों के पोर्टफोलियो में निवेश के जरिए निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स को ट्रैक करेगा, ये 30 स्‍टॉक निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स के ही हिस्सा होंगे. इस फंड का फोकस मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप 200 कंपनियों पर होगा और उसमें से बेहतर मोमेंटम वाले 30 शेयरों का चुनाव किया जाएगा. इस फंड का लक्ष्य उन छोटी कंपनियों में निवेशकों का एक्‍सपोजर कम करना है, जो ज्यादा अस्थिर और जोखिम भरी होती हैं. इस स्‍ट्रैटेजी से निवेशकों के साथ जुड़ने वाला जोखिम भी कम हो जाता है. 

म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड योजना में निवेश पर रिटर्न की गारंटी नहीं देता है. पिछला प्रदर्शन भविष्य में कायम रह भी सकता है और नहीं भी और भविष्य में किसी रिटर्न की गारंटी नहीं है. रिटर्न में खर्चों और टैक्स, अगर कोई हो, को शामिल नहीं किया जाता है. निफ्टी 50 एक ब्रॉड मार्केट इंडेक्‍स है और इसे सभी इक्विटी स्कीम के लिए अतिरिक्त बेंचमार्क के रूप में एएमएफआई द्वारा भी रिकमंड किया गया है, जिसका उपयोग तुलना के लिए किया गया है. 

क्या है खासियत

बड़ौदा बीएनपी पारिबा एएमसी के सीईओ सुरेश सोनी का कहना है, बड़ौदा बीएनपी पारिबा निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स फंड पैसिव इन्वेस्टिंग की कास्‍ट-एफिशिएंसी और फैक्‍टर-बेस्‍ड निवेश का लाभ उठाकर बेहतर प्रदर्शन की क्षमता दोनों का ही अच्छा कॉम्बिनेशन होगा. 

पिछले 15 साल के आंकड़ों का एनालिसिस  करने से पता चलता है कि निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स टीआरआई 22 फीसदी सालाना की सीएजीआर से बढ़ी है, जबकि निफ्टी 50 टीआरआई में 13 फीसदी सालाना ग्रोथ है। (सोर्स: nseindia.com, डाटा 31 अगस्त 2024 तक). फैक्टर इन्वेस्टिंग निवेशकों में निवेश को लेकर किसी तरह के कंफ्यूजन को दूर करता है और निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स की नकल कर रूल-बेस्ड इन्वेस्टिंग का पालन करता है. 

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)