Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में नया फंड एक्सिस निफ्टी 500 इंडेक्स फंड (Axis Nifty 500 Index Fund) लॉन्च किया है. न्यू फंड ऑफर (NFO) 26 जून, 2024 को खुलेगा और 09 जुलाई, 2024 को बंद होगा. निफ्टी 500TRI को ट्रैक करने वाला एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है. निवेशकों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टेड भारत की टॉप 500 कंपनियों में निवेश का मौका मिलेगा. 

₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

म्यूचुअल फंड हाउस का कहना है, एक्सिस निफ्टी 500 इंडेक्स फंड में मिनिमम 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. स्कीम के फंड मैनेजर कार्तिक कुमार और सचिन रेलेकर हैं. इस स्कीम में आवंटन की तिथि से 15 दिनों के भीतर रिडीम/स्विच आउट करने पर 0.25 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा. 15 दिन के बाद रिडीम/स्विच आउट पर एग्जिट लोड शून्य है. 

एक्सिस AMC के MD&CEO बी. गोपकुमार ने कहा, एक्सिस निफ्टी 500 इंडेक्स फंड एक सरल पेसिव फंड है जिसे निवेशकों को भारतीय कंपनियों के व्यापक स्पेक्ट्रम ग्रोथ में बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है. 

इस स्कीम में अलग-अलग मार्केट सेगमेंट में बैलेंस्ड निवेश का मौका मिलेगा. इसमें करीब 73 फीसदी लार्ज-कैप, 17 फीसदी मिड-कैप और 10 फीसदी स्मॉल-कैप स्टॉक में निवेश होता है.

किसे निवेश करना चाहिए?

म्यूचुअल फंड हाउस का कहना है, लंबी अवधि में वेल्थ बनाने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है. भारत की टॉप 500 कंपनियों में निवेश की तलाश करने वाले लॉन्ग टर्म निवेशक पैसा लगा सकते हैं. यह फंड सरल और डायविर्सफाइड निवेश विकल्प की तलाश करने के साथ कम लागत वाली, पेसिव निवेश स्ट्रैटजी वाले निवेशकों के लिए अच्छा ऑप्शन है.  

 

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)