Mutual Fund NFO Alert: बाजार में निवेश के जरिए कम रिस्‍क के साथ रेगुलर इनकम के लिए वेल्‍थ क्रिएशन का अच्‍छा मौका है. म्‍यूचुअल फंड हाउस बड़ौदा BNP पारिबास म्‍यूचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) डेट सेगमेंट में एक नई स्‍कीम लेकर आया है. बड़ौदा BNP पारिबास के इस NFO Baroda BNP Paribas Floater Fund का सब्‍सक्रिप्‍शन 10 अप्रैल से खुल गया है. डेट सेगमेंट का यह फ्लोटर फंड 24 अप्रैल 2023 तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. यह एक ओपन एंडेड स्‍कीम है. यानी, इसमें निवेशक जब चाहे पैसा निकाल सकते हैं.

मिनिमम ₹500 की कर सकते हैं SIP

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ौदा BNP पारिबास म्‍यूचुअल फंड के मुताबिक, इस फंड में मिनिमम स‍ब्‍सक्रिप्‍शन अमाउंट 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं. SIP के जरिए इस स्‍कीम में मिनिमम 500 रुपये मंथली और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश की कोई अपर लिमिट नहीं है.

एसेट मैनेजमेंट कंपनी के पास मिनिमम अप्‍लीकेशन अमाउंट में बदलाव का अधिकार है. इस एनएफओ में मिनिमम एडिशनल अप्‍लीकेशन अमाउंट 1000 रुपये है. इस प्‍लान में निवेशक रेगलुर और डायरेक्‍ट दोनों तरह से निवेश कर सकते हैं. रेगुलर से मतलब डिस्ट्रिब्‍यूटर के जरिए और डायरेक्‍ट का मतलब बिना किसी डिस्ट्रिब्‍यूटर के जरिए निवेश करने से है.

किसे करना चाहिए निवेश

म्‍यूचुअल फंड हाउस का कहना है कि इस स्‍कीम में निवेशकों को शार्ट टर्म इन्‍वेस्‍टमेंट होरिजन में रेगुलर इनकम का मौका मिलता है. इस स्‍कीम का मकसद फ्लोटिंग रेट इन्‍स्‍ट्रूमेंट्स या फिक्‍स्‍ड रेट इन्‍स्‍ट्रूमेंट्स (फ्लोटिंग रेट रिटर्न स्‍वैप)  में निवेश के जरिए रेगुलर इनकम जेनरेट करना है. यह स्‍कीम फिक्‍स्‍ड रेट डेट और मनी मार्केट इन्‍स्‍ट्रूमेंट्स में अपनी नेट एसेट का एक हिस्सा भी निवेश कर सकती है. हालांकि, यह स्‍कीम निवेश का अपना मकसद हासिल कर लेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है. यह स्‍कीम अलॉटमेंट की तारीख से पांच कारोबारी दिन के बाद बाद दोबार सब्सिक्रप्‍शन के लिए खुलेगी.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें