Mutual Fund NFO: म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए नए फंड्स में निवेश का शानदार मौका है. आज (11 अक्टूबर) से चार म्यूचुअल फंड हाउसेस के 5 नए फंड्स सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं. इनमें Edelweiss Mutual Fund ने दो फंड, WhiteOak Capital Mutual Fund ने थिमैटिक फंड और Motilal Oswal AMC ने सेक्टोरल फंड और Trust Mutual Fund ने स्माल कैप फंड लॉन्च किया है. इक्विटी सेगमेंट की अलग-अलग कैटेगरी में ये ओपन एंडेड फंड हैं. 

Edelweiss Mutual Fund: दो फंड लॉन्च

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडलवाइस म्यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) ने Edelweiss Nifty500 Multicap Momentum Quality 50 Index Fund & Edelweiss Nifty500 Multicap Momentum Quality 50 ETF लॉन्च किया है. NFO सब्सक्रिप्शन के लिए 11 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा. यह अपनी तरह का पहला मल्टीकैप स्मार्ट बीटा इंडेक्स फंड और ETF है जिसमें निफ्टी 500 से 50 स्टॉक्स सलेक्ट करने के लिए क्वॉलिटी और मोमेंटम का कॉम्बिनेशन है. इंडेक्स में टॉप 10 लॉर्ज कैप, 15 मिडकैप और 25 स्माल कैप कंपनियां हैं.  Edelweiss Nifty500 Multicap Momentum Quality 50 Index Fund में मिनिमम 5000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. जबकि ETF में मिनिमम निवेश 100 रुपये है. 

WhiteOak Capital Mutual Fund का थिमैटिक फंड 

व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड (WhiteOak Capital Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में नया थिमैटिक फंड WhiteOak Capital ESG Best-In-Class Strategy Fund लॉन्च किया है. 11 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक इसका सब्सक्रिप्शन खुला है. यह पर्यावरण, सोशल और गवर्नेंस (ESG) थीम वाली क्वॉलिटी कंपनियों में निवेश करने वाली एक ओपन एंडेड स्कीम है. इसमें मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. 

Motilal Oswal AMC: सेक्टोरल फंड उतारा 

मोतीलाल ओसवाल एसेट म्यूचुअल फंड (MOMF) ने इक्विटी कैटेगरी में नया सेक्टोरल फंड Motilal Oswal Digital India Fund उतारा है. NFO का सब्सक्रिप्शन 11 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक खुला है. यह टेक्नोलॉजी, टेलीकॉम, मीडिया, एंटरटेनमेंट और अन्य संबंधित सेक्टर पर फोकस करने वाले डिजिटल स्पेस की कंपनियों में निवेश करने वाली ओपन एंडेड फंड स्कीम है. इसमें लॉन्ग टर्म कैपटिल एप्रिसिएशन का फायदा मिल सकता है. इसमें मिनिमम 500 से निवेश शुरू कर सकते हैं. 

Trust Mutual Fund: स्माल कैप फंड में मौका 

एसेट मैनजमेंट कंपनी ट्रस्ट म्यूचुअल फंड (Trust Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में स्माल कैप फंड     Trust MF Smallcap Fund उतारा है. इसमें 11 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 तक निवेश किया जा सकता है. यह एक ओपन एंडेड स्कीम हैं. इसमें मिनिमम 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें स्माल कैप कंपिनयों के इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश के जरिए लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन का मौका मिलेगा. 

 

(डिस्क्लेमर: यहां NFOs की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)