Mutual Fund NFO: म्‍यूचुअल फंड हाउस आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ म्‍यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund) के नए डेट फंड में निवेश का मौका है. ABSL म्‍यूचुअल फंड की नई स्‍कीम आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ क्रिसिल Crisil IBX 60:40 SDL+AAA PSU APR 2026 इंडेक्‍स फंड (Aditya Birla Sun Life Crisil IBX 60:40 SDL+AAA PSU APR 2026 Index Fund) का सब्‍सक्रिप्‍शन 24 नवंबर से खुल गया है. 1 दिसंबर 2022 तक एनएफओ में आवेदन किया जा सकता है. यह एक ओपन-एंडेड स्‍कीम है. यानी, इसमें निवेशक जब चाहे पैसा निकाल सकता है.

₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ABSL म्‍यूचुअल फंड के मुताबिक, इस फंड में NFO के दौरान मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश शुरू किया जा सकता है. यह एक डेट स्‍कीम (टारगेट मैच्‍योरिटी) है. इस ओपन-एंडेड स्‍कीम में जीरो एग्जिट लोड है. इसमें किसी तरह का लॉक-इन पीरियड नहीं है. इस स्‍कीम के फंड मैनेजर भूपेश बामेटा (Bhupesh Bameta) हैं. इसका बेंचमार्क इंडेक्‍स CRISIL IBX 60:40 SDL + AAA PSU - April 2026 है.

किसके लिए बेहतर स्‍कीम

म्‍यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, इस स्‍कीम का मकसद CRISIL IBX 60:40 SDL + AAA PSU Index की सिक्‍युरिटीज के कुल रिटर्न के अनुरूप रिटर्न जेनरेट करना है. हालांकि, स्‍कीम में इस तरह को कोई गारंटी नहीं है. यह चूंकि टारगेट मैच्‍योरिटी फंड है, इसलिए इसकी पहले से तय प्री- मैच्‍योरिटी डेट होती है. जिससे निवेशकों को अपने लॉन्‍ग टर्म गोल के मुताबिक निवेश करने में आसानी हो. इसमें निवेशकों को 4 साल का इंडेक्‍सेशन बेनेफिट होगा.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)  

 

Zee Business लाइव टीवी