इन 5 कंपनियों पर मेहरबान हुए म्यूचुअल फंड हाउस, गिरते बाजार में झोला भर लगाया पैसा
इस साल अब तक के आंकड़ों पर नजर डाला जाए तो ओवरऑल बाजार में गिरावट ही नजर आती है. ऐसे में कई निवेशक म्यूचुअल फंड में बाजार से कम रिस्क होने के चलिए निवेश की सोच रहे हैं. अब यहां सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आपके पैसे को ये म्यूचुअल फंड कंपनियां कहां लगा रही हैं. चलिए जानते हैं.
![इन 5 कंपनियों पर मेहरबान हुए म्यूचुअल फंड हाउस, गिरते बाजार में झोला भर लगाया पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/24/208770-mutual-funds-3.png?im=FitAndFill=(1200,900))
म्यूचुअल फंड (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शेयर बाजार में आज भी हल्की तेजी देखने को मिल रही है. इस साल अब तक के आंकड़ों पर नजर डाला जाए तो ओवरऑल बाजार में गिरावट ही नजर आती है. ऐसे में कई निवेशक म्यूचुअल फंड में बाजार से कम रिस्क होने के चलिए निवेश की सोच रहे हैं. अब यहां सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आपके पैसे को ये म्यूचुअल फंड कंपनियां कहां लगा रही हैं. दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों को देखा जाए तो 5 कंपनियों में सबसे अधिक पैसा म्यूचुअल फंड वालों ने लगाया है. यह बढ़ोतरी इन कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन और निवेशकों के भरोसे को दिखाती है.
1. इंडसइंड बैंक (INDUSINDBK)
म्यूचुअल फंडों ने इंडसइंड बैंक में बड़ी बढ़ोतरी की है. दिसंबर 2024 में उनकी हिस्सेदारी 30.31% तक पहुंच गई, जो सितंबर 2024 में 22.73% थी. यानी, इसमें 7.58% की वृद्धि दर्ज की गई. बैंक के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और बढ़ते कर्ज डिस्ट्रीब्यूशन ने निवेशकों का ध्यान खींचा है.
2. महानगर गैस लिमिटेड (MGL)
महानगर गैस लिमिटेड में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी में 5.14% की बढ़ोतरी हुई है. सितंबर 2024 में यह हिस्सेदारी 5.13% थी, जो दिसंबर 2024 में बढ़कर 10.27% हो गई. गैस वितरण उद्योग में बढ़ती मांग और एमजीएल की मजबूत स्थिति ने इसे म्यूचुअल फंडों की प्राथमिकता बना दिया है.
TRENDING NOW
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
3. होम फर्स्ट फाइनेंस (HOMEFIRST)
होम फर्स्ट फाइनेंस में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी दिसंबर 2024 में 15.46% तक पहुंच गई, जो सितंबर 2024 में 10.68% थी. यह 4.78% की वृद्धि को दर्शाता है. अफोर्डेबल हाउसिंग सेक्टर में कंपनी की बढ़ती मांग और प्रभावी रणनीतियों ने इसे निवेश के लिए आकर्षक विकल्प बनाया है.
4. केईआई इंडस्ट्रीज (KEI)
केबल और वायर उद्योग की कंपनी केईआई इंडस्ट्रीज भी म्यूचुअल फंडों की पसंद बनी. इसमें उनकी हिस्सेदारी दिसंबर 2024 में 17.87% तक पहुंच गई, जो सितंबर 2024 में 13.25% थी. इसमें 4.62% की बढ़ोतरी देखी गई. कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक और विस्तार योजनाएं इसके पीछे प्रमुख कारण हैं.
5. टाटा बॉक्साइट टेक्नोलॉजीज (TBOTEK)
टाटा बॉक्साइट टेक्नोलॉजीज में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी सितंबर 2024 के 4.45% से बढ़कर दिसंबर 2024 में 8.62% हो गई. यह 4.17% की वृद्धि को दर्शाती है. टेक्नोलॉजी क्षेत्र में टाटा ब्रांड के प्रति भरोसे और इसकी उन्नत तकनीकी क्षमताओं ने इसे निवेशकों का पसंदीदा बनाया.
01:26 PM IST