Top ELSS funds in terms of SIP return: जब भी टैक्‍स से‍विंग्‍स की बात आती है, आमतौर हम बैंक प्रोडक्‍ट्स या स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम में निवेश करना पसंद करते हैं. लेकिन, क्‍या आप जानते हैं कैपिटल मार्केट से भी टैक्‍स सेविंग के साथ-साथ दमदार रिटर्न हासिल किया जा सकता है. म्‍यूचुअल फंड के जरिए आप निवेश पर टैक्‍स सेविंग्‍स कर सकते हैं. इसके लिए इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग्‍स स्‍कीम (ELSS) होते हैं. ELSS में आप निवेश कर सालाना इनकम टैक्‍स के सेक्‍शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्‍स डिडक्‍शन हासिल कर सकते हैं. साथ ही आपका रिटर्न टैक्‍स सेविंग्‍स के ट्रेडिशनल प्रोडक्र्ट्स के मुकाबले ज्‍यादा रह सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ELSS में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए भी निवेश कर सकते हैं. एसआईपी का फायदा लंबी अवधि के निवेश में है, जहां कंपाउंडिंग फायदा मिलता है. हमने यहां ऐसे ELSS फंड्स की जानकारी दी है, जहां 10,000 रुपये मंथली SIP की वैल्‍यू 10 साल में 28 लाख तक हो गई. इस पूरी अवधि में कुल निवेश 13 लाख रुपये रुपये रहा. 

IDFC Tax Advantage (ELSS) Fund

10 साल का रिटर्न: 16.42% CAGR

10,000 रु की मंथली SIP की वैल्‍यू: 28.38 लाख 

कुल एसेट्स: 3,851 करोड़ (31 अगस्‍त, 2022)

कम से कम निवेश: 500 रु

कम से कम SIP: 1000 रु

एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.94% (31 अगस्‍त 2022)

 

Bank of India Tax Advantage Fund

10 साल का रिटर्न: 16.41% CAGR

10,000 रु की मंथली SIP की वैल्‍यू: 28.35 लाख 

कुल एसेट्स: 645 करोड़ (31 अगस्‍त, 2022)

कम से कम निवेश: 500 रु

कम से कम SIP: 500 रु

एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 2.50% (31 अगस्‍त 2022)

DSP Tax Saver Fund

10 साल का रिटर्न: 15.65% CAGR

10,000 रु की मंथली SIP की वैल्‍यू: 27.21 लाख 

कुल एसेट्स: 10,219 करोड़ (31 अगस्‍त, 2022)

कम से कम निवेश: 500 रु

कम से कम SIP: 500 रु

एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.76% (31 अगस्‍त 2022) 

Canara Robeco Equity Tax Saver Fund

10 साल का रिटर्न: 15.7% CAGR

10,000 रु की मंथली SIP की वैल्‍यू: 27.28 लाख 

कुल एसेट्स: 4,198 करोड़ (31 अगस्‍त, 2022)

कम से कम निवेश: 500 रु

कम से कम SIP: 500 रु

एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.90% (31 अगस्‍त 2022) 

Kotak Tax Saver Regular Plan

10 साल का रिटर्न: 15.05% CAGR

10,000 रु की मंथली SIP की वैल्‍यू: 26.36 लाख 

कुल एसेट्स: 2,936 करोड़ (31 अगस्‍त, 2022)

कम से कम निवेश: 500 रु

कम से कम SIP: 500 रु

एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 2.03% (31 अगस्‍त 2022) 

 

(Source: value research)

क्‍या होते हैं ELSS फंड

ELSS फंड इक्विटी फंड होते हैं. ELSS में मिनिमम 80 फीसदी इक्विटी एक्‍सपोजर होता है, जो टेक्निकली 100 फीसदी तक हो सकता है. इनमें इनकम टैक्‍स के सेक्‍शन 80सी के अंतर्गत निवेश पर 1.50 लाख रुपये तक टैक्‍स डिडक्‍शन मिलता है. यह टैक्‍स सेविंग के लिहाज से सबसे कम 3 साल का लॉक इन प‍ीरियड वाला प्रोडक्‍ट है. यह ध्‍यान रखें कि तीन वर्ष की अवधि के आखिर में आपको इस स्कीम से जो लाभ मिलेगा, उसे लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) माना जाएगा. इस कैपिटल गेन्‍स पर 10 फीसदी का टैक्स (अगर इनकम 1 लाख रुपये से ज्‍यादा है तो) देय होता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां म्‍यूचुअल फंड्स स्‍कीम के एसआईपी रिटर्न की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)