Money Guru: डेट में मुनाफे की पैसिव स्ट्रैटेजी, एक्टिव या पैसिव-कहां निवेश सही? यहां समझें पूरा फंडा
Money Guru: क्या ब्याज दरों में बढ़ोतरी और आगे दरों में स्थिरता के संकेत के बाद पैसिव डेट फंड (passive debt fund) में निवेश करना फायदेमंद है.
Money Guru: पैसिव डेट फंड यानि ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम जो G-Sec, स्टेट डिवेलपमेंट लोन यानि SDL, PSU बॉन्ड आदि में निवेश करते हैं. क्या ब्याज दरों में बढ़ोतरी और आगे दरों में स्थिरता के संकेत के बाद पैसिव डेट फंड (passive debt fund) में निवेश करना फायदेमंद है. पैसिव डेट फंड (passive debt fund) की खासियत और ये एक्टिव डेट फंड से कितने अलग हैं, Edelweiss AMC के हेड सेल्स दीपक जैन और ऑप्टिमा मनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD)से समझ लेते हैं.
Passive Debt Fund क्या हैं?
फिक्स्ड इनकम फंड होते हैं
डेट और मनी मार्केट इंडेक्स को ट्रैक करते हैं
उच्च क्वालिटी के डेट प्रोडक्ट में निवेश
पैसिव लिक्विड फंड,पैसिव गिल्ट फंड और TMF शामिल
TMF- टारगेट मैच्योरिटी फंड
एक्टिव फंड के मुकाबले कम लागत के फंड
पैसिव डेट फंड-कितने?
- पैसिव डेट फंड (passive debt fund)- ओवरनाइट प्रोडक्ट में निवेश
- गिल्ट फंड- सरकारी सेक्योरिटी में निवेश
- टारगेट मैच्योरिटी फंड
टारगेट मैच्योरिटी फंड(TMF)
गिल्ट,SDL,PSU बॉन्ड में निवेश
अंडरलाइंग इंडेक्स को करते हैं ट्रैक
फंड में क्रेडिट रिस्क कम होता है
ऊंची दरों पर ब्याज लॉक-इन करने का फायदा
अलग-अलग मैच्योरिटी के फंड में निवेश का मौका
SDL-स्टेट डेवलपमेंट लोन-क्या है?
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए बॉन्ड
FD से ज्यादा रिटर्न और सॉवरेन गारंटी
फिक्स्ड इनकम का अच्छा जरिया
SDL पर ब्याज का साल में 2 बार भुगतान
SDL पर प्रिंसिपर रिपेमेंट मैच्योरिटी पर
RBI प्राइमरी मार्केट में नीलामी के जरिए जारी करती है
SDL सेकंडरी मार्केट में ट्रेड किए जाते हैं
एक्टिव डेट फंड-प्रदर्शन
बेंचमार्क से कम प्रदर्शन रहा
शॉर्ट टर्म फंड का फीका प्रदर्शन देखा गया
कई फंड ने बेंचमार्क के मुकाबले 77% अंडरपरफॉर्म किया
एक्टिव फंड में ज्यादा लागत से रिटर्न पर असर
पैसिव डेट फंड-फायदे
सीमित विकल्प के चलते चुनने में आसानी
पैसिव फंड (passive debt fund) में कम लागत
ऊंचे क्वालिटी के पेपर में निवेश से फायदा
फंड में कम जोखिम और बेहतक रिटर्न
पैसिव डेट फंड (passive debt fund) स्ट्रैटेजी
क्यों चुनें?
एक्टिव डेट फंड का बेंचमार्क के मुकाबले सुस्त प्रदर्शन
एक्टिव फंड में अप्रत्याशिट क्रेडिट क्वालिटी रही
Edelweiss का CRISIL IBX 50:50 Gilt+ SD इंडेक्स फंड
शॉर्ट टर्म कैटेगरी में Edelweiss की पहली पेशकश
छोटी अवधि के निवेश के लिए बेहतर विकल्प
डेट इंडेक्स फंड में कम लागत से फायदा
म्यूचुअल फंड गाइड
TOP-
TMF या FMP, कहां करें निवेश?
TMF vs FMP,फायदे और फर्क
डेट में निवेश,TMF या FMP सही?
TMF vs FMP
क्या हैं?
TMF- टारगेट मैच्योरिटी फंड
FMP- फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान
TMF- ओपन एंडेड फंड होते हैं
FMP- क्लोज एंडेड फंड होते हैं
TMF-PSU बॉन्ड,AAA रेटिड बॉन्ड,G-Sec,SDL में निवेश
FMP-सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट,कॉरपोरेट बॉन्ड आदि में निवेश
TMF
किनके लिए?
TMF-कम जोखिम निवेशक के लिए सही
TMF- FD से बेहतर रिटर्न का अच्छा विकल्प
TMF- कम से कम 3 साल का निवेश फायदेमंद
TMF-मैच्योरिटी तक होल्ड करने का फायदा
TMF vs FMP
टैक्स का फायदा
TMF और FMP दोनों में डेट MF के समान टैक्स नियम
3 साल से कम रखने पर STCG टैक्स
टैक्स स्लैब के मुताबिक कटेगा टैक्स
3 साल से ऊपर रखने पर LTCG टैक्स के नियम
20% LTCG इंडेक्सेशन लाभ के बाद.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें