HDFC MF Top 5 Schemes: म्यूचुअल फंड्स में कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिनमें निवेशकों की वेल्थ लॉन्ग टर्म में कई गुना हुई है. अलग-अलग म्यूचुअल फंड हाउस इक्विटी, डेट और हाइब्रिड कैटेगरी में कई स्कीम्स उपलब्ध कराते हैं. इनमें एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी HDFC म्‍यूचुअल फंड है. HDFC Mutual Fund की इक्विटी स्कीम्स के टॉप परफॉर्मिंग फंड्स का रिटर्न देखें तो निवेशकों की वेल्थ चार गुना तक हुई है. इन स्‍कीम्‍स की खासियत यह है कि इनमें महज 100 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है.

HDFC MF Top 5 Funds

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC मिड कैप अपॉर्च्युनिटी फंड ने 5 साल में औसतन 31.83 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्‍त 5 लाख रुपये का निवेश 19,90,862 रुपये हो गया है. इस स्‍कीम में मिनिमम एकमुश्त निवेश 100 रुपये है. HDFC मिड कैप अपॉर्च्युनिटी का 31 अगस्त 2024 तक AUM 75,296 करोड़ रुपये था. एक्सपेंस रेश्यो 0.72% फीसदी (31 जुलाई 2024 तक) रहा.

HDFC Small Cap Fund

HDFC स्‍माल कैप फंड ने 5 साल में औसतन 31.52 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्‍त 5 लाख रुपये का निवेश 19,67,565 रुपये हो गया है. इस स्‍कीम में मिनिमम एकमुश्त निवेश 100 रुपये है. HDFC स्‍माल कैप फंड का 31 अगस्त 2024 तक एसेट्स 33,894 करोड़ रुपये था. एक्सपेंस रेश्यो 0.64% (31 जुलाई 2024 तक) फीसदी रहा.

HDFC Infrastructure Fund

HDFC इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने 5 साल में औसतन 28.06 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्‍त 5 लाख रुपये का निवेश 17,22,017 रुपये हो गया है. इस स्‍कीम में मिनिमम एकमुश्त निवेश 100 रुपये है. HDFC इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का 31 अगस्त 2024 तक एसेट्स 2,568 करोड़ रुपये था. एक्सपेंस रेश्यो 1.11% (31 जुलाई 2024 तक) फीसदी रहा.

HDFC Retirement Savings Fund Equity Plan

HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान ने 5 साल में औसतन 27.82 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्‍त 5 लाख रुपये का निवेश 17,05,941 रुपये हो गया है. इस स्‍कीम में मिनिमम एकमुश्त निवेश 100 रुपये है. HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान का 31 अगस्त 2024 तक एसेट्स 6,016 करोड़ रुपये था. एक्सपेंस रेश्यो 0.67% (31 जुलाई 2024 तक) फीसदी रहा.

HDFC Large and Mid Cap Fund

HDFC लार्ज एंड मिड कैप फंड ने 5 साल में औसतन 27.71 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्‍त 5 लाख रुपये का निवेश 16,98,613 रुपये हो गया है. इस स्‍कीम में मिनिमम एकमुश्त निवेश 100 रुपये है. HDFC लार्ज एंड मिड कैप फंड का 31 अगस्त 2024 तक एसेट्स 23,712 करोड़ रुपये था. एक्सपेंस रेश्यो 0.82% (31 जुलाई 2024 तक) फीसदी रहा.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां म्यूचुअल फंड्स की परफार्मेंस डीटेल दी गई है. यह किसी भी रूप में निवेश की सलाह नहीं दी गई है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)