Mutual Funds SIP January 2023 Data: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद म्‍यूचुअल फंड्स में निवेशकों को भरोसा बना हुआ है. जनवरी 2023 में इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स (Equity Mutual Funds) में 12,546 करोड़ रुपये का निवेश आया. इससे पहले दिसंबर 2022 में इक्विटी फंड्स में 7,303 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ था. स्‍मालकैप और मल्‍टीकैप फंड्स में जबरदस्‍त निवेश देखने को मिला. इसके अलावा, पिछले महीने SIP के जरिए रिकॉर्ड 13,856.18 करोड़ रुपये का निवेश आया. दिसंबर में SIP इनफ्लो 13,573.08 करोड़ रुपये था. एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का इस साल जनवरी में कुल इनफ्लो 11,737 करोड़ रहा. वहीं, इंडस्‍ट्री का टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 39.60 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AMFI के मुताबिक, जनवरी में SIP अकाउंट्स की संख्‍या 6.21 करोड़ हो गई. दिसंबर 2022 में यह 6.12 करोड़ थी. AMFI के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव NS वेंक्‍टेशन ने बयान में कहा, SIP को लेकर पॉजिटिव ट्रेंड बना हुआ है और कंट्रीब्‍यूशन ऑल टाइम हाई पर है. मार्केट में जिस तरह का ट्रेंड का दिख रहा है, उसे देखते हुए रिटेल निवेशक लगातार इक्विटी की तरफ देख रहे हैं. जिसके चलते इनफ्लो में इजाफा देखने को मिल रहा है. 

मोतीलाल ओसवाल AMC के चीफ बिजनेस ऑफिर अखिल चतुर्वेदी का कहना है कि जनवरी में SIP के रिकॉर्ड इनफ्लो के चलते म्‍यूचुअल फंड्स में जबरदस्‍त निवेश आया है. जनवरी में मार्केट की वॉलेटिलिटी के बावजूद नेट पॉजिटिव इनफ्लो बना रहा. यह इस बात का संकेत है कि इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश को लेकर निवेशकों की मैच्‍योरिटी बढ़ रही है. 

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी फंड्स में सबसे ज्‍यादा इनफ्लो स्‍मालकैप फंड्स (SmallCap Funds) में देखने को मिला. स्‍मालकैप में 2200 करोड़ से ज्‍यादा का निवेश आया. इसके बाद, मिडकैप फंड्स, मल्‍टीकैप फंड्स, लॉर्ज एंड मिडकैप, ELSS और फ्लेक्‍सी कैप फंड्स में भी जबरदस्‍त इनफ्लो हुआ है. 

SmallCap Funds में जबरदस्‍त निवेश

एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2023 में सबसे ज्‍यादा 2,255.85 करोड़ का निवेश स्‍मालकैप फंड्स में आया. इसके बाद, लॉर्ज एंड मिडकैप फंड्स में 1,901.99 करोड़, मल्‍टीकैप फंड्स में 1,773.0, मिडकैप फंड्स में 1,628.06 करोड, इक्विटी लिंक्‍स सेविंग्‍स स्‍कीम (ELSS) में 1,414 करोड़ और फ्लेक्‍सी कैप फंड्स में 1,005.62 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला. जनवरी 2023 के दौरान इक्विटी स्‍कीम्‍स का AUM 15,06,281.15 करोड़ रुपये रहा. जो कि दिसंबर 2022 में 15,25,013.05 करोड़ रुपये था. 

हायब्रिड, डेट स्‍कीम्‍स में कितना आया निवेश

हायब्रिड फंड में जनवरी 2023 में 4,491.97 करोड़ का इनफ्लो आया. दिसंबर में इस फंड से 2,255.26 करोड़ का इनफ्लो हुआ था. हाइ्ब्रिड कैटेगरी में सबसे ज्‍यादा 2,181.69 करोड़ का निवेश मल्‍टी एसेट एलोकेशन फंड्स में आया है. वहीं, पिछले महीने क्‍लोज एंडेड डेट स्कीम्‍स में निवेशकों ने 583.09 करोड़ का निवेश किया. दिसंबर में डेट स्कीम्‍स में कुल 1,214.51 करोड़ का इन्फ्लो आया था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें