Mutual Fund Inflow in May 2024: शेयर बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव के बीच म्यूचुअल फंड्स में निवेशक रिकॉर्डतोड़ पैसा लगा रहे हैं. मई 2024 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 84 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड 34,670.9 करोड़ रुपये हो गया. जबकि अप्रैल में 18,888 करोड़ रुपये रहा. सबसे ज्यादा निवेश सेक्टोरल फंड्स में 19,213 करोड़ रहा. सेक्टोरल फंड्स में 272 फीसदी (MoM) इनफ्लो बढ़ा है. दूसरी ओर, डेट म्यूचुअल फंड्स में 42,295 करोड़ का निवेश आया. म्यूचुअल फंड में नए फंड ऑफर (NFO) के जरिए 10,140 करोड़ का निवेश आया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मई में पहली बार इक्विटी फंड्स में 30,000 करोड़ रुपये इनफ्लो का लेवल पार हुआ है. इससे पहले मार्च 2022 से 28,463 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड इनफ्लो हुआ था. AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, मंथली आधार पर म्‍यूचुअल फंड इंडस्ट्री (MF Industry) का नेट इनफ्लो 2.39 लाख करोड़ से घटकर 1.11 लाख करोड़ रुपये रह गया. MF इंडस्ट्री AUM 2.9% (MoM) बढ़कर 58.91 लाख करोड़ हो गया. ओपन एंडेड डेट फंड नेट इनफ्लो 1.9 लाख करोड़ से घटकर 42,295 करोड़ रुपये पर आ गया. ओपन एंडेड डेट फंड एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 14.6 लाख करोड़ से बढ़कर 15.12 लाख करोड़ हो गया. ओपन एंडेड इक्विटी फंड AUM 24.7 लाख करोड़ से बढ़कर 25.4 लाख करोड़ हो गया. 

Equity Funds: कहां-कितना इनफ्लो 

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी कैटेगरी में फ्लेक्सी फंड्स में 3,155.07 करोड़ का इनफ्लो रहा. वहीं, स्मालकैप फंड्स में 2,724.67 करोड़, मल्टीकैप फंड्स में 2,644.88 करोड़, मिडकैप फंड्स में 2,605.70 करोड़, लार्च एंड मिड कैप में 2,396.91 करोड़, वैल्यू/कॉन्ट्रा फंड में 1,404.34 करोड़, लार्ज कैप में 663 और डिविडेंड यील्ड फंड में 445.2 करोड़ का इनफ्लो हुआ. दूसरी ओर, फोक्स्ड फंड से 306.55 करोड़ और ELSS से 249.80 का आउटफ्लो हुआ. यानी, इन स्कीम्स से निवेशकों ने पैसे निकाले. 

डेट और हाइब्रिड स्कीम्स में भी आया निवेश 

AMFI के डेटा के मुताबिक, डेट स्कीम्स में मई के दौरान 42,294.99 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला. इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा इनफ्लो लिक्विड फंड में 25,873.38 करोड़ रुपये रहा. वहीं, हाइब्रिड स्कीम्स में पिछले महीने 17,990.67 करोड़ का निवेश आया. आर्बिट्रॉज फंड में 12,758.12 करोड़, मल्टी एसेट एलोकेशन फंड में 3,160.61 करोड़ और डायनेमिक एसेट एलोकेशन/BAF में 1,279.17 करोड़ का निवेश आया है.