मई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, बीते महीने इक्विटी फंड्स में कुल 3240 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया, जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 6480 करोड़ रुपए का था. पिछले महीने स्मॉलकैप फंड में सबसे ज्यादा 3282 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. इक्विटी कैटिगरी में सबसे ज्यादा लार्ज कैप फंड्स से 1362 करोड़ रुपए की निकासी की गई. डेट फंड्स में नेट आधार पर 45959 करोड़ रुपए का निवेश किया गया जो अप्रैल में 106677 करोड़ रुप का था.

टोटल AUM बढ़कर 43.20 लाख करोड़ रुपए का रहा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मई में म्यूचुअल फंड कंपनियों का टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM 43.20 लाख करोड़ रुपए का रहा. अप्रैल महीने में यह 41.61 लाख करोड़ रुपए का रहा था. इक्विटी फंड्स कैटिगरी की बात करें नेट आधार पर 3240 करोड़ का इन्फ्लो आया. स्मॉलकैप फंड्स में 3282 करोड़ रुपए, मिडकैप फंड्स में 1195 करोड़ रुपए, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 1133 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. वैल्यु फंड्स में 582 करोड़ रुपए, डिविडेंड यील्ड फंड्स में 289 करोड़ रुपए और मल्टीकैप फंड्स में 104 करोड़ रुपए का निवेश आया. 

लार्ज कैप फंड्स से सबसे ज्यादा निकासी

लार्ज कैप फंड्स से सबसे ज्यादा 1362 करोड़ रुपए की निकासी की गई.फ्लेक्सी कैप फंड्स से 368 करोड़ रुपए, ELSS फंड्स से 504 करोड़ रुपए, सेक्टोरल एंड थीमैटिक फंड्स से 169 करोड़ रुपए, फोकस्ड फंड्स से 943 करोड़ रुपए की निकासी की गई.

Debt Funds का प्रदर्शन

Debt फंड्स कैटिगरी की बात करें तो नेट आधार पर  45959 करोड़ का निवेश आया. इस कैटिगरी में सबसे ज्यादा लिक्विड फंड्स में 45234 का इन्फ्लो दर्ज किया गया जो अप्रैल में 63219 करोड़ रुपए का था. ओवरनाइट फंड से सबसे ज्यादा 18910 करोड़ रुपए की निकासी की गई. अप्रैल में इस कैटिगरी में 6107 करोड़ रुपए का निवेश आया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें