Diwali Picks: शेयर बाजार में मंगलवार (31 अक्‍टूबर) को शुरुआती सेशन में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. बीते 2 दिनों से रिकवरी थी. हालांकि, उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच इस दिवाली से अगली दिवाली तक के लिए निवेश का अच्‍छा ऑप्‍शन तलाश रहे हैं तो जी‍ बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने दो बैंकिंग फंड्स और चुनिंदा बैंक शेयरों में SIP की सलाह दी है. उनका कहना है कि अगली दिवाली तक अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है. 

SIP: इन 2 बैंकिंग फंड्स में शुरू करें निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी आज के दिवाली ऑफर में बैंकिंग सेक्‍टर पर बुलिश हैं. बैंकिंग सेक्‍टर में उन्‍होंने अगली दिवाली तक के लिए निवेश तरीके बताएं हैं. अनिल सिंघवी ने कहा, अच्‍छे थिमैटिक कैटेगरी में 2 बैंकिंग फंड्स में अगले एक साल के लिए SIP करनी है. ये दो फंड्स HDFC Banking & Financial Services Fund और Aditya Birla Banking & Financial Services Fund हैं. इनमें रेगुलर प्‍लान में ग्रोथ ऑप्‍शन के साथ SIP करनी है. 

HDFC Bank में करें SIP

अनिल सिंघवी ने कहा कि दिवाली ऑफर में आपको बैंकिंग सेक्‍टर में HDFC Bank में खरीदारी करनी है. HDFC Bank के शेयर में भी SIP कर सकते हैं. कई लोग सोचते हैं कि HDFC Bank में FD करवानी है. अगर आपमें थोड़ी-बहुत रिस्‍क लेने की ताकत है तो FD की बजाय उसके शेयर में अगले एक साल के लिए SIP करें. इसमें एफडी की बजाय ज्‍यादा रिटर्न मिल सकता है. 

मार्केट गुरु का कहना है, अगर आपको लगता है कि इसके अलावा और कोई बैंक शेयर चाहिए, तो आप 2 बैंक शेयर ICICI Bank और SBI में एसआईपी कर सकते हैं. अगर ग्रेसिव साइड पर चाहिए तो एक्सिस बैंक और इंड्सइंड बैंक में SIP कर सकते हैं. यह आपकी जोखिम उठाने की क्षमता पर है.