Mutual Funds: भारत के सबसे ज्यादा डाइवर्सिफाइड और टेक्‍नोलॉजी-संचालित फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप में शामिल बजाज फिनसर्व लिमिटेड ने बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड (Bajaj Finserv Mutual Fund) के तहत नया म्‍यूचुअल फंड बिजनेस लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने रिटेल फाइनेंशियल ऑफरिंग को और मजबूत करने का ऐलान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड रिटेल और एचएनआई (हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल) से लेकर संस्थानों तक अलग-अलग इन्‍वेस्‍टर प्रोफाइल की जरूरतों को पूरा करने के लिए फिक्‍स्‍ड इनकम (Fixed Income), हाइब्रिड और इक्विटी कैटेगरी में प्रोडक्‍ट्स का एक व्यापक सेट लॉन्च करेगा. शुरू में, कंपनी इंस्टीट्यूशनल सेगमेंट और कंपनी ट्रेजरी को पूरा करने के लिए फिक्स्ड इनकम, लिक्विड, ओवरनाइट और मनी मार्केट प्रोडक्‍ट्स का एक सेट लॉन्च करेगी.

ये भी पढ़ें- जमीन नहीं हवा में उगाएं आलू, बंपर मुनाफा कमाएं

रिटेल फ्रेंचाइजी को डाइवर्सिफाई करने में मिलेगी मदद

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, संजीव बजाज ने कहा कि हम भारत की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और पहले से ही कंपनी में निवेश कर चुके ग्राहकों के साथ गहरे व लंबे समय तक जुड़ने के लिए फुल-स्टैक फाइनेंशियल सॉल्यूशंस प्रदाता बनने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. एसेट मैनेजमेंट की लॉन्चिंग हमारे रिटेल फ्रेंचाइजी को डाइवर्सिफाई करने में मदद करेगी. साथ ही बड़े कस्टमर बेस पर फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में ग्रुप की संयुक्त ताकत का लाभ मिलेगा.

उन्होंने आगे कहा कि टेक्‍नोलॉजी और एनालिटिक्स बजाज फिनसर्व में बिजनेस की आधारशिला रहे हैं , जो इसे दूसरों से अलग और बेहतर बनाते हैं. बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड (Bajaj Finserv Mutual Fund) अपनी टीम को मजबूत बनाने, डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स के लिए प्लेटफॉर्म बनाने, निवेश को आसान बनाने और ग्राहकों के लिए लंबी अवधि में सस्टेनेबल वैल्यू बनाने के लिए बड़े पैमाने पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा. हमारा मानना है कि एसेट मैनेजमेंट बिजनेस ने बजाज फिनसर्व को ग्रोथ के एक नए और रोमांचक अध्याय के लिए तैयार किया है.

ये भी पढ़ें- Business Idea: लाख रुपये महीने कमाना है तो शुरू करें ₹1.50 लाख में ये बिजनेस, जबरदस्त है डिमांड

बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट कंपनी के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर गणेश मोहन ने कहा कि बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड (Bajaj Finserv Mutual Fund) की रणनीति डाटा और टेक्‍नोलॉजी प्लेटफॉर्म के उपयोग के जरिए इनोवेशन, जीत की स्थिति प्रदान करने वाली साझेदारी और भविष्य के लिए तैयार बिजनेस मॉडल पर आधारित है - ये वे मजबूत फंडामेंटल पिलर्स हैं, जिन पर बजाज फिनसर्व ग्रुप को बनाया गया है.

मोहन ने कहा कि हमारा प्राइमरी डिफरेंशिएटर हमारे निवेश का सिद्धांत है, जो हमें दूसरों से अलग करता है. हम अल्फा के सभी स्रोतों, मसलन सूचना में बढ़त, परिमाण संबंधी (क्वांटिटेटिव) बढ़त के साथ-साथ निवेशकों के साथ व्यवहार को एक ढांचे में जोड़ना चाहते हैं, जिसे हम 'INQUBE' कहते हैं. हमारी टीम में इंडस्‍ट्री के एक्‍सपर्ट और बजाज फिनसर्व ग्रुप के प्रोफेशनल शामिल हैं, जिससे हमें इंडस्‍ट्री के बारे में गहरी जानकारी मिलने के साथ ही ग्रुप की संस्कृति और डीएनए DNA से लाभ उठाने में सक्षम बनाती है.

ये भी पढ़ें- खेती से जुड़ा बिजनेस करने का सुनहरा मौका, सरकार दे रही है सब्सिडी, ऐसे उठाएं फायदा

30 दिनों के भीतर लॉन्च करेगी प्रोडक्ट

बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड (Bajaj Finserv Mutual Fund) ने अपनी पहली 7 योजनाएं सेबी (Sebi) के पास दायर की थीं, यानी लिक्विड फंड, मनी मार्केट फंड, ओवरनाइट फंड, आर्बिट्रेज फंड, लार्ज एंड मिड-कैप फंड, बैलेंस्ड एडवांटेज फंड और फ्लेक्सी कैप फंड. बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड इन प्रोडक्‍ट्स को अगले 30 दिनों के भीतर पेश करना शुरू कर देगा, जिसकी शुरुआत फिक्स्ड इनकम प्रोडक्‍ट्स से होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें