Mutual Fund NFO: भारत की बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) का न्यू फंड ऑफर (NFO) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. एक्सिस नैस्डैक 100 फंड ऑफ फंड (Axis NASDAQ 100 Fund of Fund) एक ओपन एंडेड फंड है. इसमें निवेशक 21 अक्टूबर तक निवेश कर सकते हैं. इसके तहत नैस्डैक 100 TRI में ETF के यूनिट्स में निवेश किया जाएगा.

500 रुपये से निवेश की शुरुआत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Axis NASDAQ 100 Fund of Fund में कम से कम 500 रुपये निवेश किया जा सकता है. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. यह नैस्डैक 100 TRI के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा. फंड मैनेजर हितेश दास हैं और फंड को NASDAQ 100 TRI (INR) के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा.

NASDAQ 100 इंडेक्स में मार्केट कैप के आधार पर NASDAQ शेयर बाजार पर 100 सबसे बड़ी नॉन-फाइनेंशिय कंपनियां शामिल हैं. यह ग्लोबल ग्रोथ और इनोवेशन का हब है. वर्तमान NASDAQ 100 इंडेक्स एक टेक-हैवी इंडेक्स है और इसका एक्सपोजर हेल्थकेयर, टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर जैसे नए इकोनॉमी सेक्टर में है.

निवेशकों को होगा ये फायदा

एक्सिस नैस्डैक 100 फंड ऑफ फंड में निवेशकों को ग्लोबल एक्सपोजर का फायदा मिलेगा और निवेशकों के लिए जियोग्राफिकल रिस्क को कम करेगा. वहीं NASDAQ-100 रुपये में गिरावट के खिलाफ हेज के रूप में काम कर सकता है.