Top-3 Smallcap Funds: स्मॉलकैप फंड्स में पिछली कुछ तिमाही से बंपर निवेश किया जा रहा है. AMFI की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक, नवंबर महीने में इक्विटी फंड्स में कुल 15536 करोड़ रुपए का निवेश किया गया, जिसमें 3699 करोड़ रुपए तो केवल इन फंड्स में आए. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का मानना है कि साल 2024 में भी स्मॉलकैप का प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए पोर्टफोलियो में शामिल करने वाले 3 दमदार Smallcap Mutual Funds का सलेक्शन किया है. 

कम से कम 5-7 सालों के लिए स्मॉलकैप फंड्स में करें निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु ने कहा कि जब तक स्मॉलकैप फंड्स में निवेश आ रहा है, तब तक डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी  फंड हाउसेस के पास स्मॉलकैप स्टॉक्स में निवेश की मजबूरी बनी रहेगी. इस तरह स्मॉलकैप सेगमेंट आउट परफॉर्मेंस दिखाता रहेगा. उन्होंने MF Investors के लिए इस कैटिगरी से 3 फंड्स का चयन किया है. आइए इन फंड्स के प्रदर्शन को जानते हैं. अनिल सिंघवी ने यह भी कहा कि स्मॉलकैप फंड्स में अगर निवेश करना है तो कम से कम 5-7 सालों के लिए निवेश करें. उससे कम का नजरिया है तो इस कैटिगरी में निवेश से बचें.

Top 3 Small Cap Funds by Anil Singhvi

1>>Invesco India Smallcap Fund

2>>Franklin India Smaller Companies Fund 

3>>Quant Small Cap Fund

Invesco India Smallcap Fund

इन्वेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड का NAV 4 जनवरी के आधार पर 31.62 रुपए का है. फंड का साइज 3260 करोड़ रुपए का है. SIP निवेशकों को 3 साल में इसने 55 फीसदी और पांच साल में 115 फीसदी का रिटर्न दिया है.  अगर 10000 रुपए की SIP तीन साल पहले शुरू की गई होती तो आज उस फंड की वैल्यु 5.55 लाख रुपए होती. कुल निवेश 3.6 लाख रुपए का होता.

Franklin India Smaller Companies Fund 

फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड का NAV 4 जनवरी के आधार पर 147.7 रुपए का है. फंड का साइज 10775 करोड़ रुपए का है. SIP निवेशकों को 3 साल में कुल 65 फीसदी और 5 साल में 125 फीसदी का रिटर्न मिला है. अगर कोई निवेशक तीन साल पहले 10000 रुपए की SIP इस फंड में शुरू की होती तो आज उसकी वैल्यु 5.92 लाख रुपए होती. निवेश की कुल राशि 3.6 रुपए होती.

Quant Small Cap Fund

क्वांट स्मॉलकैप फंड का NAV 4 जनवरी के आधार पर 233 रुपए का है. फंड का साइज 11206 करोड़ रुपए का है. तीन साल में SIP निवेशकों को कुल 75 फीसदी और पांच साल में 211 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 10000 रुपए की SIP तीन साल पहले शुरू की होती तो उसके फंड की वैल्यु 6.31 लाख रुपए होती. कुल निवेश 3.6 लाख रुपए का होता.