Mutual Fund SIP: शेयर बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के बावजूद म्‍यूचुअल फंड पर निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है. जून 2022 में इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में करीब 15,498 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो हुआ. इसमें SIP कंट्रीब्‍यूशन 12,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा रहा. एक्‍सपर्ट का कहना है कि SIP निवेश का एक ऐसा ऑप्‍शन है, जिसके जरिए आप रेग्‍युलर स्‍माल सेविंग्‍स से भी इक्विटी जैसा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. हर फाइनेंशियल गोल के लिहाज से सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) एक बेहतर ऑप्‍शन है. म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते 3 साल में कई स्‍कीम्‍स में निवेशकों का पैसा दो से ढाई गुना हुआ है.

SIP: हर फाइनेंशियल गोल का ऑप्‍शन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्‍सपर्ट मानते हैं कि म्‍यूचुअल फंड में SIP एक ऐसा ऑप्‍शन है, जिसमें हर फाइनेंशियल समस्‍या का सॉल्‍यूशन मिल सकता है. बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है, म्‍यूचुअल फंड एसआईपी न केवल लंबी अवधि में कम्‍पाउंडिंग का फायदा देता है, बल्कि हर फाइनेंशियल गोल के लिहाज से निवेश का ऑप्‍शन है. जैसेकि, अगर आपने 6 महीने से 1 साल में कार खरीदने का प्‍लान किया है, तो डेट फंड में निवेश के जरिए आप इस लक्ष्‍य को पूरा कर सकते हैं. आसान तरीके से समझें, तो एसआईपी में एक तरह से हर फाइनेंशियल समस्‍या का समाधान है. SIP में निवेश महज 100 रुपये से भी शुरू किया जा सकता है. यानी, आप अपनी स्‍माल सेविंग्‍स को निवेश कर लंबी अवधि में अच्‍छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. 

एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, जून 2022 में SIP कंट्रीब्‍यूशन 12,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा रहा है. इससे पता चलता है कि रिटेल निवेशकों में जागरूकता बढ़ी और और लॉन्‍ग टर्म के नजरिए से इक्विटी में निवेश कर रहे हैं. रिटेल निवेशक मान रहे हैं, कि मौजूदा वॉलेटिलिटी इक्विटी निवेश का ही एक हिस्‍सा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

3 साल में दोगुने से ज्‍यादा हुई वेल्‍थ

म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) की कई स्‍कीम्‍स हैं, जिनमें निवेशकों को बीते 3 साल में तगड़ा रिटर्न मिला है. यहां हम 3 स्‍कीम्‍स की डीटेल दे रहे हैं, जिनमें SIP निवेश की वैल्‍यू 3 साल में दो से ढाई गुना तक बढ़ गई. 

क्‍वांट स्‍माल कैप फंड (Quant Small Cap Fund)

3 साल में सालाना रिटर्न: 43.17 फीसदी CAGR

1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू: 2.93 लाख रुपये 

10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू: 7.14 लाख रुपये 

मिनिमम निवेश: 5,000 रुपये 

मिनिमम SIP: 1,000 रुपये 

एसेट्स: 1,712 करोड़ रुपये (30 जून 2022 तक)

एक्‍सपेंश रेश्‍यो: 0.62% (30 जून 2022 तक)

क्‍वांट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड (Quant Infrastructure Fund)

3 साल में सालाना रिटर्न: 35.49 फीसदी CAGR

1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू: 2.49 लाख रुपये 

10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू: 6.76 लाख रुपये 

मिनिमम निवेश: 5,000 रुपये 

मिनिमम SIP: 1,000 रुपये 

एसेट्स: 540 करोड़ रुपये (30 जून 2022 तक)

एक्‍सपेंश रेश्‍यो: 0.64% (30 जून 2022 तक)

केनरा रोबेको स्‍माल कैप फंड (Canara Robeco Small Cap Fund)

3 साल में सालाना रिटर्न: 37.50 फीसदी CAGR

1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू: 2.60 लाख रुपये 

10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू: 6.58 लाख रुपये 

मिनिमम निवेश: 5,000 रुपये 

मिनिमम SIP: 1000 रुपये 

एसेट्स: 2,621  करोड़ रुपये (30 जून 2022 तक)

एक्‍सपेंश रेश्‍यो: 0.41% (30 जून 2022 तक)

(सोर्स: वैल्‍यू रिसर्च) 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)