Mutual Fund SIP Investment: SIP निवेशकों की बढ़ती तादाद के चलते मई 2022 में लगातार 15वें महीने इक्विटी फंड्स में इनफ्लो बना हुआ है. इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में 18,529 करोड़ का निवेश आया है. एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, मई 2022 में SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए निवेश बढ़कर 12,286 करोड़ रुपये हो गया, जोकि अप्रैल में 11,863 करोड़ रुपये था. इससे साफ जाहिर होता है कि इक्विटी निवेशक को लेकर रिटेल निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है. यह लगातार नौवां महीना है, जब SIP में 10,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का निवेश आया है. सितंबर 2021 में यह ट्रेंड शुरू हुआ, जब 10,351 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो एसआईपी के जरिए आया था.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल AMC के चीफ बिजनेस ऑफिसर अखिल चतुर्वेदी के मुताबिक, SIP में लगातार निवेश आ रहा है. इसके चलते इक्विटी फंड्स में नेट इनफ्लो देखा जा रहा है. ग्‍लोबल लेवल पर अनिश्चितता के बावजूद इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स को लेकर निवेशकों का रुझान बना हुआ है. AMFI के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव एनएस वेंक्‍टेशन के मुताबिक, रिटेल म्‍यूचुअल फंड निेवशक SIP मोड से पैसा लगा रहे हैं. लॉन्‍ग टर्म सेविंग्‍स के लिए इक्विटी और हाइ‍ब्रिड क्‍लास में उनका निवेश बना हुआ है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

SIP: यहां 5 साल में 3 गुना से ज्‍यादा हुई वेल्‍थ

म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) की कई स्‍कीम्‍स हैं, जिनमें निवेशकों को बीते 5 साल में तगड़ा रिटर्न मिला है. यहां हम 3 स्‍कीम्‍स की डीटेल दे रहे हैं, जिनमें एकमुश्‍त निवेश और SIP निवेश की वैल्‍यू 5 साल में कितनी बढ़ी है. 

ICICI प्रुडेंशियल टेक्‍नोलॉजी फंड (ICICI Prudential Technology Fund)

5 साल में सालाना रिटर्न: 28.65 फीसदी CAGR

1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू: 3.52 लाख रुपये 

10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू: 12.51 लाख रुपये 

मिनिमम निवेश: 5,000 रुपये 

मिनिमम SIP: 100 रुपये 

एसेट्स: 8,772 करोड़ रुपये (31 मई 2022 तक)

एक्‍सपेंश रेश्‍यो: 0.71% (30 अप्रैल 2022 तक)

टाटा डिजिटल इंडिया फंड (Tata Digital India Fund)

5 साल में सालाना रिटर्न: 29.35 फीसदी CAGR

1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू: 3.62 लाख रुपये 

10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू: 12.10 लाख रुपये 

मिनिमम निवेश: 5,000 रुपये 

मिनिमम SIP: 150 रुपये 

एसेट्स: 5,512 करोड़ रुपये (31 मई 2022 तक)

एक्‍सपेंश रेश्‍यो: 0.35% (30 अप्रैल 2022 तक)

क्‍वांट स्‍माल कैप फंड (Quant Small Cap Fund)

5 साल में सालाना रिटर्न: 20.55 फीसदी CAGR

1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू: 2.55 लाख रुपये 

10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू: 13.28 लाख रुपये 

मिनिमम निवेश: 5,000 रुपये 

मिनिमम SIP: 1,000 रुपये 

एसेट्स: 1,754 करोड़ रुपये (31 मई 2022 तक)

एक्‍सपेंश रेश्‍यो: 0.62% (30 अप्रैल 2022 तक)

(सोर्स: वैल्‍यू रिसर्च) 

 

(डिस्‍कलेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)