Mutual fund tips: म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में आप हर महीने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) से निवेश करते हैं, लेकिन कुछ फंड से लगातार निगेटिव रिटर्न नहीं मिल रहा है. ऐसे में अक्सर आपके मन में SIP रोक देने का ख्याल आता होगा. लेकिन क्या सिर्फ निगेटिव रिटर्न देखकर SIP निवेश रोक देना चाहिए? और निगेटिव रिटर्न नहीं भी है तो SIP रोकने का सही वक्त कब है? इसे समझना जरूरी है. इस बारे में सेबी रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर जितेंद्र सोलंकी यहां इस बारे में बता रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगातार निगेटिव रिटर्न, क्या करें?

निवेश पर निगेटिव रिटर्न की हो सकती हैं कई वजहें

कुछ वक्त से लगातार आ रहा है निगेटिव रिटर्न

चेक करें आखिर क्यों आ रहा है निगेटिव रिटर्न?

निगेटिव रिटर्न सेक्टर में उथल-पुथल के चलते भी

बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते भी खराब प्रदर्शन

बाजार के चलते निगेटिव रिटर्न तो निवेश जारी रखें

मौजूदा समय में बाजार का प्रदर्शन बेहतर नहीं

फंड मैनेजर के फैसलों के चलते भी निगेटिव रिटर्न

फंड मैनेजर के चलते रिटर्न अच्छा नहीं तो रिव्यू करें

निगेटिव रिटर्न पर SIP रोकें?

सिर्फ निगेटिव रिटर्न के चलते न रोकें SIP

सबसे पहले देखें कि फंड का प्रदर्शन खराब क्यों?

निगेटिव रिटर्न की वजह जानने के बाद फैसला लें

फंड की स्ट्रैटेजी में दिखती है कोई खामी

ऐसे में फंड को पीयर फंड से तुलना करना सही

शॉर्ट टर्म और निगेटिव रिटर्न

5 साल और उससे कम वक्त के लिए किया है निवेश

निवेश पर मिल रहा है निगेटिव रिटर्न

छोटी अवधि के लिए इक्विटी फंड कभी न लें

SIP निवेश से रिटर्न 1-2 साल में नहीं दिखते

5 साल तक SIP करने पर चलेगा प्रदर्शन का पता  

SIP अगर 5 साल से कम वक्त के लिए की है

इक्विटी के मुकाबले कम जोखिम वाला निवेश चुनें

लंबी अवधि और निगेटिव रिटर्न

लंबी अवधि में उतार-चढ़ाव हो जाता है एडजस्ट

म्यूचुअल फंड निवेश में उतार-चढ़ाव होगा ही  

बाजार में गिरावट निवेश का एक अच्छा अवसर

गिरावट के समय निवेश बढ़ाना होता है सही  

अभी निगेटिव रिटर्न तो भविष्य में होगा सुधार

लंबे वक्त से फंड का प्रदर्शन अच्छा नहीं

ऐसे में SIP रोकने पर किया जा सकता है विचार

पोर्टफोलियो रिव्यू कैसे करें?

आपने जिन म्यूचुअल फंड में किया है निवेश

हर फंड के पोर्टफोलियो पर नजर दौड़ाएं

निवेश के लिए फंड की क्या स्ट्रैटेजी है?

फंड मैनेजर का इन्वेस्टमेंट स्टाइल देखें

म्यूचुअल फंड का पिछला प्रदर्शन देखें

समान कैटेगरी के फंड के साथ तुलना करें

एक्सपेंस रेश्यो और फी स्ट्रक्चर भी देखें

कब करें पोर्टफोलियो रिव्यू?

पोर्टफोलियो को रिव्यू जरूर करना चाहिए

साल में एक बार पोर्टफोलियो रिव्यू करना बेहतर

देश और इकोनॉमी में होती है कोई बड़ी घटना

रेगुलेटर की तरफ से होता है कोई बड़ा बदलाव

मार्केट में बड़ा उतार-चढ़ाव अगर आता है नजर

ऐसे में पोर्टफोलियो को रिव्यू करना बेहतर

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

पीयर फंड से तुलना के फायदे

पीयर फंड से तुलना करना होगा फायदेमंद

पीयर फंड से तुलना से लगेगा रिटर्न का अंदाजा

जोखिम क्षमता और रिटर्न का लगा सकेंगे पता  

निवेश शुरू करने से पहले पीयर फंड से तुलना जरूरी

एक ही AMC के अलग-अलग फंड में निवेश

एक ही AMC के अलग-अलग फंड में निवेश करना सही रणनीति नहीं

आप म्यूचुअल फंड कैटेगरी में करते हैं डायवर्सिफिकेशन

कैटेगरी की तरह ही AMCs में भी डायवर्सिफिकेशन रखें

जरूरी नहीं कि एक AMC के सभी फंड्स का होगा बेहतर प्रदर्शन

एक ही कैटेगरी में अलग-अलग AMC के फंड का प्रदर्शन देखें

डायवर्सिफिकेशन के लिए अलग-अलग AMC के फंड चुनना बेहतर.