HDFC Mutual Fund NFO: म्‍यूचुअल फंड में निवेश के लिए किसी नई और बेहतर स्कीम की तलाश में हैं, तो आपके पास मौका है. HDFC म्‍यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने नई स्‍कीम HDFC मल्‍टीकैप फंड (HDFC Multi cap Fund) लॉन्च की है. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 23 नवंबर 2021 को निवेश के लिए खुलेगा. इसमें 7 दिसंबर 2021 तक पैसे लगा सकते हैं. NIFTY500 Multicap 50:25:25 Index इसका बेंचमार्क होगा. 

NFO: मिनिमम कितना निवेश 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC Multi cap Fund में कम से कम 5,000 रुपये निवेश करना जरूरी है. उसके बाद कितना भी निवेश किया जा सकता है. यह एनएफओ निवेशकों को लार्ज, मिड और स्मॉलकैप शेयरों में निवेश करने का मौका देगा. यह स्कीम लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में से प्रत्येक में कुल एसेट्स का मिनिमम 25 फीसदी का निवेश करेगी. जबकि इसके कुल एसेट्स का शेष 25 फीसदी फंड मैनेजर के मार्केट विजन के आधार पर लगाया जाएगा. सेबी (SEBI) के नियमों के मुताबिक, मल्टी-कैप फंड को प्रत्येक मार्केट कैप के तहत मिनिमम 25 फीसदी एक्सपोजर अनिवार्य होता है. इस स्‍कीम का मैनेजमेंट गोपाल अग्रवाल द्वारा किया जाएगा.

NFO: किसके लिए है बेहतर

HDFC म्‍यूचुअल फंड का कहना है कि यह फंड उन निवेशकों के लिए सबसे अधिक बेहतर है जो लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप सेगमेंट में अनुशासित एक्सपोजर के साथ अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाना चाहते हैं. इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी को लेकर एचडीएफसी मल्टी कैप फंड ने स्टॉक चयन के लिए टॉप डाउन और बॉटम अप का मिक्‍स अप्रोच रखा है.

मौजूदा इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी के मुताबिक, स्कीम कुल एसेट्स का करीब 60 से 75 फीसदी लार्ज और मिड कैप में निवेश करेगी. इसके अलावा, यह स्मॉल कैप्स में कुल एसेट्स का 25 से 40 फीसदी निवेश करेगी. स्कीम के फंड मैनेजर गोपाल अग्रवाल का कहना है कि एचडीएफसी मल्टी कैप फंड रिस्‍क एडजस्‍टेड रिटर्न हासिल करने के लिए का एक बेहतर ऑप्‍शन है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें 

HDFC मल्‍टीकैप फंड की खास बातें

 

  • यह लॉर्ज कैप, मिड कैप और स्‍माल कैप स्‍टॉक्‍स में निवेश करेगी. 
  • बेंचमार्क: NIFTY500 Multicap 50:25:25 Index 
  • मिनिमम निवेश: इस स्‍कीम में मिनिमम 5,000 रुपये और उसके बाद कितना भी निवेश किया जा सकता है. 
  • NFO अवधि: यह 23 नवंबर 2021 को खुलेगी. 7 दिसंबर 2021 तक निवेश कर सकते हैं. 
  • एक्जिट लोड: अलॉटमेंट की तारीख से 1 साल के भीतर 1 फीसदी, 1 साल बाद Nil.