2020 good returns ; अच्छा मुनाफा कमाने का फार्मूला जानें, कहां करें निवेश? सही फंड को पहचानें
Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम नई दिल्ली Updated on: January 01, 2020, 04.00 PM IST,
नए साल (New Year) में एंट्री करते वक्त जिस तरह आप पुराने साल की बुरी आदतें और बुरी यादों को छोड़ देते हैं. उसी तरह निवेश में भी आपको उन आदतों को छोड़ देना चाहिए, जिनके कारण आप हमेशा अपने निवेश को लेकर चिंतित रहते हैं.