आम बजट (Budget 2020) पेश होने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. आम आदमी से लेकर खास तक, सबने वित्त मंत्री जी के सामने कई उम्मीदें रखी हैं. म्यूचुअल फंड (mutual fund) इंडस्ट्री ने भी अपनी उम्मीदों को FM तक पहुंचाया है. इस बजट में निवेश को भी बूस्ट मिलने की उम्मीद है. बजट में निवेश के लिए कौन-कौन सी अहम घोषणाएं हो सकती हैं और उनका आप पर हो सकता है क्या असर? इन सभी बातों पर हम यहां ऑप्टिमा मनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज मठपाल से समझने की कोशिश करते हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आएगी DLSS स्कीम?

AMFI ने दिया है ELSS की तर्ज पर DLSS स्कीम का प्रस्ताव

AMFI यानि एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया

DLSS यानि डेट लिंक्ड सेविंग्स स्कीम

डेट लिंक्ड सेविंग्स फंड में होगा निवेश

AMFI का प्रस्ताव ELSS की तरह DLSS में भी हो टैक्स छूट

₹1.5 लाख तक DLSS में निवेश पर मिले टैक्स छूट

ELSS में सिर्फ 3 साल का लॉक-इन है

DLSS में 5 साल का लॉक-इन रखने का है प्रस्ताव

निवेशकों को क्या मिलेगा?

छोटे निवेशक बॉन्ड मार्केट में कर सकेंगे एंट्री

बॉन्ड मार्केट में कम खर्चे में आ सकेंगे निवेशक

बॉन्ड मार्केट में कम खर्च और है कम जोखिम

बजट में अगर ये मांग होती है पूरी

निवेशकों और सरकार दोनों का फायदा

निवेशक के पास होंगे निवेश के ज्यादा विकल्प

सरकार ज्यादा बॉन्ड जारी कर निवेशकों को कर सकेगी अट्रैक्ट

LTCG पर मिलेगी राहत?

नॉन-इक्विटी फंड जैसे डेट और गोल्ड के लिए हो सकता है बदलाव

नॉन-इक्विटी स्कीम के लिए घट सकता है LTCG होल्डिंग पीरियड

अभी नॉन-इक्विटी फंड के लिए होल्डिंग पीरियड है 3 साल

अभी इक्विटी के लिए 1 साल से ज्यादा वक्त लॉन्ग टर्म

रियल एस्टेट के लिए लॉन्ग टर्म होल्डिंग पीरियड 2 साल

बजट में LTCG टैक्स घटने के आसार काफी कम हैं

 

निवेशकों को क्या फायदा?

LTCG का होल्डिंग पीरियड बढ़ने का होगा फायदा

निवेशक लंबी अवधि के लिए अपना निवेश बनाए रखेंगे

मौजूदा समय में टैक्स से बचने के लिए कई कर लेते हैं विद्ड्रॉ

पंकज मठपाल की राय

इक्विटी के लिए होल्डिंग पीरियड को नहीं बढ़ाया जाना चाहिए

इक्विटी में 1 साल होल्डिंग पीरियड, बदलाव की जरूरत नहीं

डेट ऑरिएंटेड स्कीम के लिए होल्डिंग पीरियड कम होना चाहिए

होल्डिंग पीरियड 3 साल से घटाकर एक साल कर देना चाहिए  

म्यूचुअल फंड और ULIP पर समान टैक्स?

AMFI का प्रस्ताव म्यूचुअल फंड और ULIP में हो समान ट्रैक्स

म्यूचुअल फंड पर लगता है कैपिटल गेन टैक्स

म्यूचुअल फंड में STCG और LTCG लगता है टैक्स

ULIP में 5 साल बाद निकासी और आंशिक निकासी टैक्स फ्री

ULIP: एक ही स्कीम में इक्विटी से डेट में स्विच करना है टैक्स फ्री

म्यूचुअल फंड में स्विचिंग मानी जाती है एक से निकासी, दूसरे में निवेश

निवेशकों को क्या फायदा?

म्यूचुअल फंड पर लगता है ULIP की तरह टैक्स

ऐसे में LTCG और STCG को लेकर नहीं होगी कंफ्यूजन

मार्केट कंडीशन के आधार पर निवेश बदलना होगा आसान

कैपिटल गेन टैक्स से निश्चिंत होकर कर सकेंगे निवेश

MF यूनिट स्विचिंग पर हटेगा टैक्स?

AMFI की मांग, MF यूनिट स्विच करने पर ना लगे टैक्स

अभी एक ही फंड की अलग-अलग स्कीम में स्विच करते हैं

एक ही फंड में स्विच करने को भी माना जाता है रिडम्पशन  

होल्डिंग पीरियड की शर्त पूरी ना होने पर लगता है टैक्स  

निवेशकों को क्या फायदा?

स्कीम स्विच करने पर लगने वाला टैक्स अगर होता है खत्म

निवेशकों को मिलेगा टैक्स फ्री स्विचिंग का सीधा फायदा

स्कीम के खराब प्रदर्शन पर निवेशक के लिए निकलना होगा आसान

घोषणा का सबसे ज्यादा फायदा STP करने वालों को होगा

EOF की थ्रेसहोल्ड लिमिट बदलेगी?

इक्विटी ऑरिएंटेड फंड (EOF) की थ्रेसहोल्ड लिमिट बढ़ाने का है प्रस्ताव

AMFI ने दिया है प्रस्ताव, EOF की लिमिट 50% हो

अभी जिस स्कीम का 65% एलोकेशन इक्विटी में

टैक्स देनदारी के मुताबिक 65% एलोकेशन वाली स्कीम है EOF

निवेशकों को क्या फायदा?

थ्रेसहोल्ड लिमिट कम होने का निवेशकों को होगा फायदा

निवेशक आसानी से अपने निवेश में संतुलन बनाए रख सकेंगे

निवेशक इक्विटी और डेट में संतुलित निवेश बनाए रख सकता है

निवेशक को मिल सकती है निवेश में स्थिरता और ग्रोथ भी

EOF में शामिल हों EOF फंड ऑफ फंड्स

फंड ऑफ फंड दूसरी म्यूचुअल फंड स्कीम में करते हैं निवेश

EOF में निवेश करने वाले फंड ऑफ फंड का लिस्टेड इक्विटी में एक्सपोजर

मौजूदा समय में फंड ऑफ फंड EOF में नहीं होते शामिल

टैक्स नियमों के मुताबिक लिस्टेड इक्विटी में निवेश ही EOF

परिभाषा में EOF में निवेश करने वाले फंड ऑफ फंड शामिल नहीं

निवेशकों को क्या फायदा?

फंड ऑफ फंड स्कीम भी करती हैं इक्विटी में निवेश

FOF को इक्विटी स्कीम के साथ नहीं रखा जाता

सभी इंटरनेशन फंड्स FOF स्कीम में होते हैं शामिल

बजट में FOF की बदल जाती है गाइडलाइन

ऐसे में ज्यादा से ज्यादा निवेशक करेंगे निवेश

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कम होगा गोल्ड ETF का LTCG पीरियड?

गोल्ड और कमोडिटी ETFs को आकर्षक बनाने का है मकसद

गोल्ड और कमोडिटी का LTCG 3 साल से 1 साल करने का प्रस्ताव

गोल्ड ETF एक नॉन-इक्विटी फंड स्कीम

3 साल से पहले निकासी तो देना होगा STCG टैक्स  

निवेशकों को क्या फायदा?

होल्डिंग पीरियड अगर किया जाता है कम

ऐसे में गोल्ड ETF भी आ जाएगा LTCG के दायरे में  

निवेशक पर कम होगा टैक्स देनदारी का दबाव.