13 अगस्त से शुरू हो रही है मध्य प्रदेश की ये योजना, रोजगार के लिए ट्रेनिंग दिलाएगी सरकार, साथ में देगी 10,000 तक का स्टाइपेंड
मध्य प्रदेश सरकार की 'मुख्यमंत्री सीखो, कमाओ योजना' 13 अगस्त से शुरू होने जा रही है. ये योजना Learn and Earn पर बेस्ड है. जानिए इस स्कीम से जुड़ी काम की बातें.
जरूरतमंदों की मदद करने के लिए तमाम राज्य सरकारें कई तरह की योजनाएं चलाती हैं. इन्हीं में से एक है मध्य प्रदेश सरकार की 'मुख्यमंत्री सीखो, कमाओ योजना'. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस स्कीम को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है. ये योजना युवाओं को सक्षम बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है, ताकि मध्य प्रदेश में बेरोजगारी दर को कम किया जा सके. 13 अगस्त से इस योजना की शुरुआत होने जा रही है. पहले इसे 1 अगस्त से शुरू किया जाना था. ये योजना Learn and Earn पर बेस्ड है. आइए आपको बताते हैं इस स्कीम के डीटेल्स.
क्या है MMSKY
'मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना' के तहत युवाओं को अलग-अलग सेक्टर्स में ट्रेनिंग देकर उन्हे रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें मानदेय यानी स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. इस स्कीम में 800 कोर्स के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को उनकी योग्यता के हिसाब से 8000 से 10000 रुपए तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा. ट्रेनिंग 1 साल की होगी, लेकिन कुछ कोर्सेज के लिए ट्रेनिंग पीरियड 6 से 9 महीने रखा गया है.
किसको कितना मिलेगा मानदेय
इस योजना के तहत 12वीं पास को हर महीने 8000 रुपए, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा पास को 9000 और स्नातक पास या उच्च शिक्षा पास होने पर 10 हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जाएगा.
क्या है पात्रता
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है.
- उसकी उम्र आयु 18 से 29 वर्ष तक होनी चाहिए.
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, आईटीआई पास, डिप्लोमा पास, स्नातक पास या उच्च शिक्षा पास होना जरूरी है.
- समग्र पोर्टल पर आधार E-Kyc जरूरी है.
- रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और Email होना जरूरी है.
- साथ ही बैंक खाता आधार से लिंक हो और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) इनेबल्ड हो.
ऐसे करें आवेदन
स्कीम का लाभ लेने के लिए www.mmsky.mp.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. सभी कोर्सेज की लिस्ट पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी. यदि आप पात्र हैं तो अपना समग्र आईडी दर्ज करें. समग्र आईडी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज करें. एप्लीकेशन सबमिट करने पर आपको SMS से यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा. इससे लॉग इन करें और अपने एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स वगैरह अटैच करें. अपनी योग्यता के अनुसार कोर्स का चुनाव करें. इसके बाद आप जहां ट्रेनिंग करना चाहते हैं उस स्थान को चुनें. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें.
इन सेक्टर्स में मिलेगी ट्रेनिंग
एयरोस्पेस एंड एविएशन, कृषि, आटोमोबाइल बैंकिंग, फाईनेंशियल सर्विस एंड एंश्योरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस
केमिकल कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रानिक्स, फूड प्रोसेसिंग, हेंडिक्राफ्ट, हेल्थकेयर, आईटी, मैनेजमेंट, माइनिंग, टेक्सटाइल, टेलीकाम, टूरिज्म, फिजिकल एजुकेशन आदि तमाम सेक्टर्स के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.