शुरू करना चाहते हैं अपना बिजनेस! सरकार की इस स्कीम से मिलेगी मदद, यहां जानिए पूरा प्रोसेस
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत दिए गए लोन पर कोई तय ब्याज दर नहीं है. अलग-अलग बैंकों का मुद्रा लोन के लिए अलग-अलग ब्याज दर हो सकती है.
सरकार देश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने और छोटे कारोबार से रोजगार पैदा करने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है. अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Mudra Yojana) से आपको 10 लाख रुपए तक की मदद मिलेगी. योजना के जरिए आपको लंबी अवधि में लोन चुकाने, बिना गारंटी समेत कई फायदे मिलेंगे. इस योजना की शुरुआत सरकार ने 2015 में की थी. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है, जिसका किसी भी बैंक के साथ डिफॉल्ट रिकॉर्ड ना हो.
आपके सपनों को मिलेगी उड़ान
मुद्रा योजना में 3 तरह के लोन दिए जाते हैं. पहला, शिशु लोन के तहत 50 हजार रुपए तक के कर्ज दिए जाते हैं. फिर किशोर कर्ज के जरिए 50 हजार से 5 लाख रुपए तक के लोन दिए जाते हैं. तीसरा तरुण लोन होता है, जिसमें 5 लाख से 10 लाख रुपए तक के कर्ज दिए जाते हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत दिए गए लोन पर कोई तय ब्याज दर नहीं है. अलग-अलग बैंकों का मुद्रा लोन के लिए अलग-अलग ब्याज दर हो सकती है. इसके अलावा लोन के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक की प्रोफाइल और बिजनेस संबंधी जरूरतों के मुताबिक भी दरें तय हो सकती हैं.
अगर आप भी मुद्रा योजना के जरिए लोन लेना चाहते हैं तो ....
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करिए
- शिशु लोन के लिए फॉर्म अलग होता है, जबकि तरुण और किशोर लोन के लिए एक ही तरह का फॉर्म होता है
- एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी सारी जानकारियां भरें
- अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर, नाम, पता की जानकारी भरें
- बिजनेस कहां शुरू करना चाहते हैं इसकी जानकारी दें
- OBC, SC / ST कैटेगरी के तहत आने वाले आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र देना होगा
- 2 पासपोर्ट फोटो लगाएं
- फॉर्म भरने के बाद किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाएं और सभी प्रोसेस को पूरा करें
- सारे डॉक्यूमेंट्स जमा करें.
- बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है. उस आधार पर आपको PMMY लोन मंजूर करता है.
मुद्रा लोन के फायदे
- बैंकों/NBFC को कोई सिक्योरिटी जमा कराने की जरूरत नहीं है
- जीरो या बेहद कम प्रोसेसिंग फीस और कम ब्याज दरें
- महिला उद्यमियों को ब्याज दरों में छूट मिलती है
- टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट सुविधाओं के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है
- सभी नॉन- फार्म एंटरप्राइजेज, यानी स्मॉल या माइक्रो कंपनियां मुद्रा लोन ले सकती हैं
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अल्पसंख्यक कैटेगरी के लोग विशेष ब्याज दरों पर लोन ले सकते हैं