मॉनसून जेब पर न पड़ जाए भारी, हर बीमारी से बचने की करो तैयारी
पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय विमानों के लिए चालू 9 Air Space (हवाई रास्ते) में से 3 को बंद कर दिया है. उसने यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर का स्पेशल स्टेटस का दर्जा खत्म करने पर की है.
मॉनसून सीजन में लोग वायरल (Viral) और डेंगू (Dengue) से बीमार पड़ रहे हैं. इन बीमारियों के अचानक होने से जेब पर बोझ बढ़ जाता है. मॉनसून के कारण होने वाली बीमारियों के एक्स्ट्रा खर्च से बचने के लिए आप इंश्योरेंस ले सकते हैं. मसलन आप डेंगू के लिए डेंगू केयर इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हैं. 'जी बिजनेस' की खास पेशकश 'मनी गुरु' में PolicyBaazar.com में हेल्थ इंश्योरेंस के बिजनेस हेड अमित छाबड़ा आपको बताएंगे कि कैसे मॉनसून के कारण होने वाली बीमारियों के लिए इंश्योरेंस कवर लिया जा सकता है.
मॉनसून आया, चुनौतियां लाया
> मॉनसून के चलते कई बीमारियां होने लगती हैं
> वायरल और डेंगू की शिकायतें बढ़ने लगती हैं
> बारिश में लोग काफी ज्यादा बीमार पड़ते हैं
> बदलते मौसम में बीमारी से जेब पर बोझ
> बीमारियों के खर्च से निपटने के लिए इंश्योरेंस
क्या हेल्थ इंश्योरेंस है काफी?
> बारिश में बीमार पड़ने का खतरा ज्यादा होता है
> डायरिया, डेंगू, टाइफाइड जैसी बीमारियां होती हैं
> हेल्थ इंश्योरेंस में सब बीमारियां नहीं होतीं कवर
> डेंगू जैसी बीमारियों के लिए स्पेशल इंश्योरेंस कवर
डेंगू के लिए अलग पॉलिसी क्यों?
> डेंगू के इलाज पर काफी ज्यादा खर्च आता है
> शहरों में औसत खर्च 50,000 रुपए से 1 लाख रुपए तक
> अचानक आए खर्च को वहन करना मुश्किल
> भारत में लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मरीज
> 2013 के मुकाबले 2017 में 250% बढ़े
क्या है डेंगू केयर पॉलिसी?
> डेंगू के इलाज में भारी-भरकम खर्च होगा कवर
> डेंगू केयर में दवा और इलाज का खर्च शामिल
> बहुत ही कम प्रीमिय देकर ले सकते हैं पॉलिसी
> साधारण बीमा पॉलिसी में डेंगू नहीं होता कवर
> साधारण बीमा तो भी डेंगू केयर पॉलिसी ले लें
कितना मिलेगा कवर?
> डेंगू केयर पॉलिसी में अलग-अलग कवरेज मिलेगा
> 10,000 रुपए से 1 लाख रुपए तक का कवर मिल सकता है
> कवरेज के हिसाब से प्रीमियम भी कम-ज्यादा होता है
> डेंगू केयर पॉलिसी के लिए 49-682 रुपए तक प्रीमियम संभव
पॉलिसी के फायदे
> डेंगू केयर पॉलिसी के साथ कई फायदे हैं
> सस्ते प्रीमियम में डेंगू का महंगा इलाज कवर
> कुछ पॉलिसी में मलेरिया, चिकनगुनिया भी कवर
> कालाजार, जापानी बुखार भी कई पॉलिसी में कवर
> फलेरिया और जीका वायरस का भी कवरेज मिलता है
क्या शर्तें हैं?
> हर इंश्योरेंस कंपनी की शर्तें अलग-अलग होती हैं
> 91 दिन से 65 साल तक के व्यक्ति के लिए कवर
> 24 घंटे से ज्यादा अस्पताल में भर्ती तो कवरेज है
> इनपेशंट और आउट पेशंट खर्चे भी शामिल
> इनपेशंट में प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेश का खर्च
> डायग्नोसिस टेस्ट, होम नर्सिंग समेत अन्य खर्च भी
कहां से लें पॉलिसी?
> Apollo Munich
> Bajaj Allianz
> ICICI Lombard
> Birla Sun Life
> DHFL Pramerica
क्या रखें ध्यान?
> डेंगू पॉलिसी लेने से पहले नियम-शर्तें जान लें
> कितना बीमा, कितना प्रीमियम? पता कर लें
> पॉलिसी में क्या शामिल-क्या नहीं? पता करें
> कितना वेटिंग पीरियड? ये भी जानना जरूरी
> पॉलिसी में होम नर्सिंग का खर्च कवर हो
> डेंगू का इलाज अक्सर घर पर ही होता है