Money Saving Tips: सेविंग्स के लिए अपनाया ये फॉर्मूला तो लाइफ में कभी नहीं होगी पैसों की कमी, मौज में कटेगा बुढ़ापा
अगर आप अच्छा खासा रिटायरमेंट फंड जुटाना चाहते हैं तो सेविंग्स का 50:30:20 फॉर्मूला हर किसी के लिए काफी मददगार है. इसकी मदद से आप पैसों का मैनेजमेंट अच्छे से कर सकते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में पैसों की कभी कोई कमी न हो, तो आपको अपनी कमाई से बचत जरूर करनी चाहिए, लेकिन बचत कैसे की जाए और कितनी की जाए, ये एक बड़ा सवाल है. कई बार लोगों की आमदनी इतनी नहीं होती, जिससे वो बहुत ज्यादा बचत कर सकें. ऐसे में उन लोगों का तर्क होता है कि महंगाई के इस दौर में सीमित आमदनी के साथ बचत और खर्च के बीच तालमेल कैसे बैठाया जाए.
अगर आपके साथ भी ऐसी कोई परेशानी है तो आप बचत के खास फॉर्मूले को अपना सकते हैं. 50:30:20 का ये फॉर्मूला हर किसी के लिए काफी मददगार है. इसकी मदद से आप पैसों का अच्छे से मैनेजमेंट कर सकते हैं और अपने लिए अच्छा फंड जुटा सकते हैं. इससे आपकी लाइफ में सेविंग्स को लेकर कोई कमी नहीं होगी, साथ ही आपका बुढ़ापा भी मौज से कटेगा क्योंकि उस समय तक आपके पास अच्छा खासा अमाउंट मौजूद होगा.
क्या है 50:30:20 का फॉर्मूला
50:30:20 का फॉर्मूला वैसे तो सभी लोगों के लिए काफी काम का है, लेकिन नौकरीपेशा वाले लोग जो एक निश्चित आमदनी से घर को चलाते हैं, उन्हें खासतौर पर इसका इस्तेमाल करना चाहिए. इस फॉर्मूले के तहत आपको अपनी कमाई को तीन हिस्सों में बांटना होता है. 50 फीसदी हिस्सा उन चीजों के लिए जो परिवार की जरूरत से जुड़ी हैं, जैसे घर का राशन, मकान का किराया, कपड़े आदि जरूरत के सभी सामान जिनसे घर का खर्च चलता हो. 30 फीसदी हिस्सा उन चीजों पर खर्च करें जो आपके शौक से जुड़ी हैं और लाइफ को थोड़ा मनोरंजक बनाएं जैसे आप परिवार को कहीं बाहर ले जाना चाहें, बाहर खाना पीना, मूवी या कोई एक्सट्रा खर्च जो घर के खर्चों के अलावा बहुत जरूरी हो. लेकिन 20 फीसदी हिस्सा आपको हर हाल में बचत के तौर पर बचाना चाहिए और इसको कहीं निवेश करना चाहिए.
उदाहरण से समझें
मान लीजिए कि आप हर महीने 15000 रुपए कमाते हैं तो आप 7500 रुपए तो घर के जरूरी खर्चों के लिए निकाल लें और 4500 रुपए अन्य अतिरिक्त खर्चों या शौक को पूरा करने के लिए निकाल लीजिए. इस तरह 12 हजार रुपए महीने के आप अपने हिसाब से जरूरत के लिए खर्च कर सकते हैं. 20 प्रतिशत के रूप में आपको सिर्फ 3000 रुपए बचाने हैं. इन रुपयों को किसी ऐसी जगह पर निवेश करें, जहां से आपको बेहतर मुनाफा मिल सके.
कहां करें निवेश
आज के समय में निवेश के कई ऐसे साधन मौजूद हैं, जहां से आपको अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है. सबसे ज्यादा पसंदीदा स्कीम है एसआईपी. इसमें आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और आप अन्य स्कीम्स की तुलना में अच्छा खासा मुनाफा हासिल कर सकते हैं. अगर आप गारंटीड रिटर्न चाहते हैं तो आप पीपीएफ में निवेश कर सकते हैं. ये स्कीम 15 सालों के लिए होती है और जरूरत के हिसाब से आप इसे बढ़वा भी सकते हैं. इसमें भी आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. इसके अलावा अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं, तो आप ईपीएफ में वीपीएफ के जरिए अपना योगदान बढ़वा सकते हैं. आप हर महीने 20 प्रतिशत के हिसाब से होने वाली बचत को वीपीएफ के जरिए अगर निवेश करते हैं तो आपको इस पर भी कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा, साथ ही टैक्स बेनिफिट्स भी मिलेंगे. इन तरीकों से लंबे तरीके से निवेश करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.