Money Management Tips: महंगाई कैसे निगल जाएगी आपकी कमाई? Rule of 70 से जानिए
Rule of 70: भारत में खुदरा महंगाई दर अगस्त के दौरान 7 फीसदी के पार पहुंच गई. यह लगातार 8वां महीना रहा, जब खुदरा महंगाई रिजर्व बैंक की अपर लिमिट 6 फीसदी से ऊपर बनी हुई है.
Money Management Tips: पैसा कमाना और उसे खर्च कर देना, मनी मैनेजमेंट इतने तक ही सीमित नहीं है. बल्कि, यह इससे भी बहुत आगे का मैनेजमेंट है. जब भी हम मनी मैनेजमेंट की बात करते हैं, इसमें इनकम से लेकर खर्च, बचत, ब्याज, निवेश, रिटर्न तक की बातें शामिल हैं. आज के समय में भारत समेत पूरी दुनिया जबरदस्त महंगाई से जूझ रही है. भारत में खुदरा महंगाई दर अगस्त के दौरान 7 फीसदी के पार पहुंच गई. यह लगातार 8वां महीना रहा, जब खुदरा महंगाई रिजर्व बैंक की अपर लिमिट 6 फीसदी से ऊपर बनी हुई है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि महंगाई आपके मेहनत की कमाई को भी निगल रही है. उच्च महंगाई दर के चलते कैसे आपके जमा या निवेश की वैल्यू कम हो रही है.
दरअसल, निवेश का फैसला हम अक्सर अपनी जरूरत, जोखिम और बचत को ध्यान में रखकर करते हैं. लेकिन अमूमन उस समय चल रही महंगाई दर पर किसी का ध्यान नहीं रहता है. जबकि, जब भी हम निवेश का ऑप्शन चुने, महंगाई के आंकड़ों पर भी जरूर नजर डाल लें. ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि महंगाई दर धीरे-धीरे आपके पैसे की वैल्यू को कम कर देती है. महंगाई दर जितनी ज्यादा रहेगी, आपके निवेश की वैल्यू उतनी जल्दी घटेगी. अपने निवेश की वैल्यू को जांचने के लिए आप रूल ऑफ 70 (Rule of 70) के इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको यह मालूम हो जाएगा कि कितने साल में आपके निवेश की वैल्यू घटकर आधी रह जाएगी.
Rule of 70 की कैलकुलेशन समझिये
'रूल ऑफ 70' के जरिए हम आसानी से समझ सकते हैं कि महंगाई कितनी तेजी से हमारे निवेश की वैल्यू को खा रही है. इसका आसान कैलकुलेशन यह है कि 70 में मौजूदा महंगाई दर का भाग दीजिए, जो रिजल्ट आता है, वही वह साल होगा जिसमें आपके निवेश की वैल्यू घटकर आधी जाएगी. इसे उदाहरण से समझते हैं- मान लीजिए अभी महंगाई दर 7 फीसदी चल रही है. अब रूल आफ 70 के मुताबिक, अब 70 में 7 का भाग देते हैं, तो रिजल्ट 10 आता है. यानी, अगर आपने 5 लाख रुपये का निवेश किया है, तो उसकी वैल्यू अगले 10 साल में घटकर आधी रह जाएगी.