अनिश्चित बाजार में भी डायवर्सिफाई पोर्टफोलियों देगा मुनाफा! एक्सपर्ट्स से सीखें मल्टी एसेट फंड की स्टैटजी
Money Guru: पोर्टफोलियो को बाजार के जोखिम से बचाना है तो इसे कई तरह के एसेट क्लास वाले फंड्स में निवेश करके डायवर्सिफाई रखें. इसके लिए मल्टी एसेट फंड आपके बहुत काम आ सकते हैं.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Money Guru: मार्केट में निवेश करते समय जोखिम से बचने के सबसे बेहतर उपायों में से एक है कि हमेशा अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश करें. इसके साथ ही इससे आपका पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई भी होता है. इसके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन्स में से एक हैं मल्टी एसेट फंड. आइए जानते हैं कि आखिर क्या होते हैं मल्टी एसेट फंड, जिसमें एक ही जगह पर निवेश करके आपके पोर्टफोलियो को कई तरह के एसेट क्लास में निवेश करने का एक्सपोजर मिलता है. इसके लिए हमारे साथ होंगे Baroda BNP Paribas MF के सीईओ सुरेश सोनी और Wiseinvest Pvt. Ltd. के सीईओ हेमंत रुस्तगी.
क्या होते हैं मल्टी एसेट फंड?
- मल्टी एसेट एलोकेशन का कम से कम 3 एसेट क्लास में निवेश
- हर कैटेगरी में कम से कम 10% निवेश होता है
- इक्विटी-डेट के बदले गोल्ड में एक्सपोजर चाहते हैं तो फंड बेहतर
- मल्टी एसेट एलोकेशन फंड का 65% निवेश इक्विटी में
- टैक्सेशन के लिए इक्विटी कैटेगरी में गिने जाते हैं
पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन का फॉर्मूला
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 14, 2022
इक्विटी, डेट, #Gold का बिठाएं तालमेल
अनिश्चित बाजार में #MultiAssetFund के फायदे#MoneyGuru पर देखिए
डायवर्सिफिकेशन की मल्टी एसेट स्ट्रैटेजी@RustagiHemant | @barodabnppmf | @rainaswati https://t.co/qeIZOrn1EE
मल्टी एसेट फंड-कहां-कहां निवेश?
- इक्विटी
- डेट
- गोल्ड
- REIT
- InvIT
एसेट क्लास और रिटर्न
- इक्विटी में पिछले 20 साल में सर्वाधिक रिटर्न
- Nifty500 TRI-2002-2022 तक 17.3% रिटर्न
- 2002-2022-गोल्ड की कीमतों में 11.4% बढ़ोतरी
- डेट इंडेक्स पिछले 20 साल में 7.4% बढ़ा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एसेट क्लास और फायदे
- इक्विटी-लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन में सहायक
- फिक्स्ड इनकम-इनकम जेनेरेशन का स्थिर माध्यम
- गोल्ड-महंगाई और अस्थिरता में कारगर
अनिश्चित बाजार में फायदा
- इक्विटी में निवेश पूंजी बढ़ाने में मदद करता है
- डेट में निवेश स्थिर रिटर्न प्रदान करता है
- गोल्ड महंगाई के खिलाफ सुरक्षित निवेश का विकल्प
- REIT,InvIT उपज बढ़ाने में मदद करता है
- रिस्क एडजस्टेड रिटर्न देने में सहायक
- एसेट एलोकेशन स्ट्रैटेजी पूर्व निर्धारित होती है
डायवर्सिफिकेशन का फायदा
- एक ही फंड के जरिए विभिन्न एसेट क्लास में निवेश
- इक्विटी में लार्ज,मिड और स्मॉलकैप में एक्सपोजर
- निवेशक के जोखिम क्षमता के अनुसार एसेट एलोकेशन
- इक्विटी , डेट, गोल्ड में एलोकेशन चुनने का विकल्प
- फंड मैनेजर द्वारा पोर्टफोलियो रीबैलेंस आसान
निवेश की स्ट्रैटेजी
- लंबी अवधि में पूंजी बढ़ाने के लिए अच्छा विकल्प
- कम से कम 3-5 साल का निवेश सही
- कंसर्वेटिव निवेशक-डेट ओरिएंटिड मल्टी एसेट में निवेश करें
- एग्रेसिव निवेशक-ज्यादा इक्विटी एलोकेशन वाले फंड में निवेश सही
- एक्टिवली मैनेज्ड फंड के अलावा फंड ऑफ फंड का विकल्प मौजूद
कैसे चुनें अच्छा फंड?
- रिस्क प्रोफाइल,निवेश लक्ष्य,निवेश अवधि के मुताबिक निवेश करें
- बेंचमार्क और बाकी फंड से तुलना करें
- फंड डाउनसाइड रिस्क को कैसे मैनेज करता है समझें
- फंड के टैक्टिकल एलोकेशन को ध्यान से देखें
- रिस्क-रिवॉर्ड पैमाने पर जो फंड खरा उतरे,वो अच्छा फंड
- रिस्क-रिवॉर्ड रेश्यो जैसे शार्प रेश्यो,सॉर्टिनो,3 साल का स्टैंडर्ड डीविएशन
- फंड मैनेजर,AMC के बारे में अच्छी जानकारी रखें
07:09 PM IST