सोने की चमक लगातार बढ़ रही है. कई ब्रोकरेज हाउस ने 2019 के अंत तक सोने के 40 हजार पर पहुंचने का अनुमान लगाया है. अगर अभी सोना खरीदेंगे तो यह आपको मालामाल कर सकता है. लेकिन सोने में आप कहां निवेश कर सकते हैं? कौन-कौन से विकल्प मौजूद हैं? जी बिजनेस के खास कार्यक्रम 'मनी गुरु' में फाइनेंशियल एक्सपर्ट हर्ष रूंगटा आपको बता रहे हैं उन विकल्‍पों के बारे में जो आपको मालामाल कर देंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने में तेजी क्यों?

> सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग मजबूत

> सोने को लेकर निवेशकों का रुझान बढ़ा है 

> US और चीन के बीच तनाव बढ़ने से मांग बढ़ी 

> ग्लोबल राजनीति में भी काफी अनिश्चितता बढ़ी है

> US-चीन के बीच ट्रेड वॉर गहराने से अनिश्चितता बढ़ी

> ट्रंप की 1 सितंबर से चीन पर नए टैरिफ लगाने की धमकी

> US फेड फिर से ब्याज दरें घटा सकता है

> ट्रेड वॉर से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग

> 2020 से पहले ट्रेड करार की उम्मीद नहीं: गोल्डमैन

> ट्रेड वॉर से अगले साल मध्य तक मंदी का खतरा: मॉर्गन स्टैनली

> सितंबर की फेड बैठक में दरें घटने की उम्मीदें बढ़ी

> घरेलू बाजार में रुपये में कमजोरी से भी सपोर्ट मिला 

साल अंत के लिए सोने का लक्ष्य 

मोतीलाल ओसवाल : 39,000 रुपए

च्वॉइस ब्रोकिंग : 37,600 रुपए

आनंद राठी : 38,500 रुपए

कार्वी कॉमट्रेड : 40,000 रुपए

केडिया कमोडिटी : 38,500 रुपए

निवेश का गोल्डन चांस?

> सोने में निवेश का मतलब गहने खरीदना नहीं 

> निवेश के लिए गोल्ड म्यूचुअल फंड, गोल्ड ETF है

> सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी निवेश कर सकते हैं

> सोने में भी किश्तों के जरिये निवेश करना फायदेमंद 

> सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव आता रहता है 

> सोने में निवेश असेट अलोकेशन का हिस्सा हो 

निवेश के विकल्प 

> सोने में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं

> गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं

> निवेशकों के लिए गोल्ड ETF भी अच्छा 

> सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने का भी मौका

> गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम भी है विकल्प 

> गोल्ड ज्वैलरी, गोल्ड बार, सोने के सिक्के

> डिजिटल गोल्ड: ऑनलाइन लेने की सुविधा

> गोल्ड फ्यूचर: डीमैट अकाउंट से खरीद सकते हैं

1. गोल्ड म्यूचुअल फंड 

> म्यूचुअल फंड्स का ही एक प्रकार हैं 

> निवेशकों का पैसा सोने में लगता है 

> रकम का ध्यान फंड मैनेजर रखते हैं 

> बाजार के हालात का रिटर्न पर असर

> जोखिम क्षमता के अनुसार निवेश सही 

गोल्ड MF में निवेश कब सही? 

> बाजार में गिरावट हो, तब निवेश करना बेहतर 

> महंगाई दर ज्यादा, तब भी निवेश करना अच्छा 

> छोटी अवधि के लिए भी निवेश कर सकते हैं 

> गोल्ड फंड को हेज फंड की तरह इस्तेमाल करें

> इक्विटी के मुकाबले गोल्ड में निवेश में जोखिम कम

हर्ष का पसंदीदा गोल्ड MF?

> ICICI Pru Regular Gold Savings Fund

> फंड का कुल एक्सपेंस रेश्यो (TER) काफी कम है

> फंड का TER 0.06% (30 जून,2019) है 

2. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 

> भारतीय रिजर्व बैंक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करता है

> सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं

> डिजिटल पेमेंट पर `50 प्रति ग्राम छूट मिलती है  

> वित्त वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम बॉन्ड खरीद सकते हैं

> न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है

> स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं

कितने वक्त के लिए निवेश?

> सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में 8 साल के लिए निवेश 

> पांचवें, छठे, सातवें वर्ष में निकल सकते हैं

> कोई भी व्यक्ति, HUF, ट्रस्ट खरीद सकते हैं

> यूनिवर्सिटी, धर्मार्थ संस्थाएं भी ले सकती हैं 

कब खरीदें?

        ट्रेंच                          सब्सक्रिप्शन    जारी करने की तारीख 

> 2019-20 Series III  अगस्त 05-09, 2019  अगस्त 14, 2019

> 2019-20 Series IV  सितंबर 09-13, 2019  सितंबर 17, 2019

कहां से खरीदें?

> सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड बैंक, डाक घर से ले सकते हैं

> NSE और BSE से भी बॉन्ड ले सकते हैं

> स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से भी संभव

> बॉन्ड बैंकों से ऑनलाइन भी खरीदे जा सकते हैं

3. गोल्ड ETF

> गोल्ड ETF यानी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स 

> गोल्ड ETF में शेयरों की तरह ही निवेश करते हैं

> गोल्ड ETF की कीमत सोने के दाम पर निर्भर

> निवेश के लिए ट्रेडिंग और डी-मैट अकाउंट जरूरी 

> एकमुश्त या नियमित अंतराल पर पैसा लगा सकते हैं

4. गोल्ड माइनिंग फंड्स 

> ये फंड फिजिकल गोल्ड में निवेश नहीं करते 

> गोल्ड माइनिंग से जुड़ी कंपनियों में निवेश 

> फंड का रिटर्न कंपनियों के प्रदर्शन पर निर्भर

5. गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम

> घर में रखे सोने पर ब्याज देती है ये स्कीम

> घर में पड़े सोने को बैंक में जमा कराना होगा

> गोल्ड बार, सिक्के, गहने बैंक में रख सकते हैं

> गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम 2015 में शुरू हुई थी

गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम के फायदे 

> घर में पड़े सोने से कमाई का मौका है ये स्कीम

> कई लोग सोने को घर की बजाय लॉकर में रखते हैं

> लॉकर पर सालाना चार्ज भी चुकाना होता है 

> स्कीम में सोना जमा करने पर लॉकर चार्ज से मुक्ति 

6. फिजिकल गोल्ड : स्पॉट गोल्ड?

> सोने के सिक्के, गोल्ड बार, गोल्ड ब्रिक

> स्पॉट गोल्ड सीधे बाजार से खरीदा जाता है

> फिजिकल फॉर्म में घर या लॉकर में रख सकते हैं

कैसे खरीदें स्पॉट गोल्ड?

> ज्वेलर्स से सिक्के और गोल्ड बार खरीद सकते हैं

> 1 ग्राम से 100 ग्राम तक के सिक्के उपलब्ध

> 10, 50, 100 ग्राम के गोल्ड बार उपलब्ध

> देश में सरकारी सोने के सिक्के भी उपलब्ध

> गोल्ड बार या सिक्के पर प्योरिटी लिखी रहती है

स्पॉट गोल्ड के फायदे

> जरूरत पड़ने पर कभी भी बेच सकते हैं

> छोटी रकम से भी धीरे-धीरे निवेश कर सकते हैं

> गोल्ड बार या सिक्के से मनपसंद ज्वेलरी बनवा सकते हैं

7. कैसे खरीदें गोल्ड ज्वेलरी?

> सोने की शुद्धता को जरूर परखें

> ज्वेलरी खरीद की पक्की रसीद जरूर लें

> ज्वेलर्स से मेकिंग चार्ज के बारे में जरूर पूछें

> अलग-अलग ज्वेलर्स से भाव के बारे में पता कर लें

> शुद्धता परखने का सबसे अच्छा तरीका हॉलमार्क चिह्न

सोने में कितना निवेश रखें?

> पोर्टफोलियो में 5-10% ही सोने की हिस्सेदारी रखें

> सोने में ज्यादा निवेश करना है तो प्लानिंग से करें

> बाजार में उतार-चढ़ाव से घबराकर निवेश न करें

> लक्ष्यों-अवधि के हिसाब से सही निवेश विकल्प चुनें